हिमाचल बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम: विज्ञान संकाय की कामाक्षी और छाया ने किया ओवर आल टॉप, कला में अर्शिता और कामर्स में शाव्या ने बाजी मारी, देखें प्रदेश में टापर्स की सूची
शिमला। इस वर्ष 12वीं के विज्ञान संकाय की दो छात्राओं ने बराबर अंक हासिल करके प्रदेश में टॉप किया है। कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने 98.80 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से 12वीं में टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। उधर, कला संकाय में 98 फीसदी अंक हासिल कर अर्शिता ने और वाणिज्य संकाय में शाव्या ने 98 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। दोनों ने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं।
कामाक्षी भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की छात्रा हैं। जबकि छाया चौहान सनोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की छात्रा हैं। ओवर आल टॉपर्स की सूची में इस बार 41 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है। टाप टेन में दूसरे स्थान पर एक छात्रा है, श्रुति शर्मा नामक यह छात्रा एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर से है। उसे 492 अंक मिले। तीसरे स्थान पर दो विद्यार्थी हैं। बिलासपुर के घुमारवीं स्थित मिनर्वा सीनियर सैकेंडरी स्कूल की एजंल और हमीरपुर के हीरानगर स्थित हिम एकेडमी पब्लिक स्कूल के पियूष ठाकुर संयुक्त रूप 491 अंक लेकर से तीसरे स्थान पर रहे।
चौथे स्थान पर मंडी के अनंतनगर स्थित एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल की पलक ठाकुर, ऊना के डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की अर्शिता, सैंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की अर्पिता राणा, कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जसूर की शाव्या ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने 490 अंक हासिल किए हैं।
इस बार सरकारी स्कूल के 10 छात्रों ने टॉप किया। वहीं निजी स्कूल के 31 विद्यार्थी टॉप किया है। इस वर्ष 12वीं का रिजल्ट 73.76% रहा है। 85,777 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 63,092 छात्र पास हुए हैं। तीन संकाय में 41 टॉपर है, इसमें 30 छात्राएं और 11 छात्र शामिल हैं। HPBOSE कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 02 से 30 मार्च तक आयोजित की गईं। परीक्षा में 85 हजार के करीब छात्र शामिल हुए।
देखें प्रदेश में टापर्स की सूची