उत्तराखंड ब्रेकिंग : दिवंगत लोकगायक प्रहलाद मेहरा के साथ नरेंद्र सिंह नेगी की अंतिम जुगलबंदी रिलीज, ‘पारवती को मेतूड़ा’ देसा गीत को शुरूआती एक घंटे में मिले दो हजार व्यूज, लोग दे रहे मेहरा को भावभीनी श्रद्धांजली

देहरादून। हाल में दिवंगत हुए लोकगायक प्रहलाद मेहरा का अंतिम गीत अब से कुछ देर पहले यू ट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस गीत को प्रहलाद ने लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी के साथ स्वर दिए थे। गीत के साथ एक और मधुर याद भी जुड़ी है, वह यह है कि इस गीत को स्व. शेरदा अनपढ़ ने लिखा है।

गीत को यू ट्यूब पर रिलीज होने के एक घंटे के भीतर ही 2 हजार व्यूज मिल चुके हैं। यह उत्तराखण्डी संगीत जगत में बहुत कम हुआ है जब गढ़वाल व कुमाऊँ के दो बड़े लोकगायक किसी गीत में एक साथ स्वर दे रहे हों।

चांदनी एन्टरप्राइजेज के निर्माता नवीन टोलिया ने इस प्रकार की जुगलबंदी के लिए 2-3 साल योजना बनाई थी। जिसे लेकर दोनों लोकगायकों से बातचीत हुई और फिर शेरदा अनपढ़ द्वारा लिखे गये इस गीत को चुना गया। इस जुगलबंदी गीत को लेकर लोकगायक प्रहलाद मेहरा बहुत उत्साहित थे। रणजीत सिंह ने इस गीत का संगीत संयोजन किया है।

वीडियो में बालीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता हेमन्त पांडेय व उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध अभिनेता पन्नू गुसाई ने अभिनय किया है। वीडियो गीत का फिल्मांकन व निर्देशन गोविन्द नेगी ने किया है। गीत को आज शाम छह बजे यू ट्यूब पर रिलीज किया गया और शाम सात बजे एक घंटे के भीतर इस गीत को चांदनी इंटर प्राइजेज यू ट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : शीतलकालीन अवकाश स्कूलों की एनुअल एक्जाम डेटशीट जारी, 10 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

आप भी सुनें यह मखमली गीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *