हिमाचल ब्रेकिंग : 11 बजे तक लोकसभा सीटों के लिए 31.92 फीसदी और 6 विस सीटों के लिए 27.53 फीसदी मतदान, तस्वीरों में देखिए किसने कहां डाला वोट

सोलन। इन लोकसभा चुनावाों में देश भर की टॉप हॉट सीटों में शुमार मंडी संसदीय क्षेत्र के सिराज विधानसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अपने ग्राम पंचायत मुरगाह के औहन में बूथ नंबर— 44 पर सपरिवार किया मतदान किया। इसी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने रामपुर में अपनी मां व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के साथ मतदान किया। उधर हमीरपुर सीट से भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने परिवार के साथ अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया। वे सपरिवार सुबह तकरीबन 9 बजे अपने परिवार के साथ समीरपुर पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे। उनके साथ पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, माता शीला धूमल और पत्नी भी वोट डालने के लिए पहुंचे। सोलन लोनिवि विश्राम गृह में बाए गए पोलिंग बूथ पर कुछ देर के लिए एक ईवीएम में तकनीकी खराबी आगई। बाद में इसे ठीक कर दिया गया। उधर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी परिवार सहित अपने बूथ पर पहुंच कर वो डाला। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी बेटी आस्था के साथ मतदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

हिमाचल में 11 बजे तक चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 31.92 फीसदी व छह विधानसभा सीटों के लिए 27.53 फीसदी मतदान हुआ। कुल्लू जिले में 11 बजे तक कुल 32.08 फीसदी मतदान हुआ है। कांगड़ा जिले 30.30, लाहौल-स्पीति 30:82 लाहौल-स्पीति में 30:82 प्रतिशत मतदान व सोलन में 33.56 फीसदी मतदान हुआ। अर्की में 33.36, नालागढ़ 32.07, दून 33.81, सोलन 32.69 व कसाैली में 36.66 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह शिमला जिले में 33.44 मतदान हुआ है। जिले के चौपाल में 33.36, ठियोग 31.91, कुसुम्पटी 29.42, शिमला 25.85, शिमला ग्रामीण 33.30, जुब्बल-कोटखाई 36.97, रामपुर 34.72 और में रोहडू 31.62 फीसदी मतदान हुआ।

छोटा शिमला में एक 83वर्षीय बुजुर्ग मतदाता को व्हील चेयर पर मतदान कराने ले जाते मतदान केंद्र पर तैनात एनजीओ कर्मी


हिमाचल में 11:00 बजे तक चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 31.92 फीसदी मतदान हुआ है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 31.25, कांगड़ा 31.29, मंडी 33.02 और शिमला में 32.22 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं छह विधानसभा सीटों के लिए 11 बजे तक 27.53 फीसदी मतदान हुआ है। उपचुनाव विधानसभा के लिए 11:00 बजे तक कुटलैहड़ सीट पर 31.90, धर्मशाला 27.30, बड़सर 22, लाहाैल-स्पीति 30.98, गगरेट 29 और सुजानपुर सीट पर 26.30 फीसदी मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

अनुराग ठाकुर पांचवीं बार हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। आम वोटर की तरह अनुराग ठाकुर भी परिवार के साथ सुबह लाइन में लगे और अपनी बारी आने पर उन्होंने मतदान किया। मतदान को लेकर सुबह से ही हमीरपुर शहर के सभी पोलिंग बूथ पर वोटरों भीड़ जुटने लगी थी।


सोलन जनपद के बद्दी के मानपुरा बूथ पर मतदाताओं में खासा उमत्साह दिखाई पड़ा। यहां बूथ को सुंदर ढंग से सजाया गया था। हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने किया अपने मतदान का प्रयोग, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान की भागीदारी जरूरी। उन्होंने चंबा जिले के राजकीय प्राथमिक पाठशाला छलाड़ा में पत्नी सहित मतदान किया।

अपनी बेटी आस्था के साथ मतदान करके लौटते उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री

मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 4 जून को परिणाम आने के बाद इंडी गठबंधन के नेता एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ कर अलग हो जाएंगे। चुनाव तक ही इन लोगों की दोस्ती थी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विकसित भारत को लेकर 25 साल का रोड मैप तैयार कर लिया है अगले 5 सालों में और अगले 100 दिनों में सरकार क्या काम करेगी सब कुछ चुनाव से पहले तय हो चुका है। विपक्ष के पास ना तो कोई रणनीति है और ना ही देश को विकसित करने के लिए कोई सोच यही वजह है कि देश की जनता उन्हें नाकार चुकी है। हिमाचल में भाजपा लोकसभा की चारों सीट और उपचुनाव की 6 सीट जीतेगी। प्रधानमंत्री के ध्यान लगाने को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही बातों को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नई ऊर्जा और ताकत के साथ वापस आकर इस देश को आगे ले जाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *