उत्तराखंड न्यूज: सीएम धामी का डीप फेक वीडियो मामला, काशीपुर कोतवाली पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
काशीपुर। बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का डीप फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोला। मामले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर कोतवाल को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा।
आज दर्जनों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काशीपुर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने इस दौरान कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का डीप फेक वीडियो बनाकर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा पुलिस प्रशासन ने उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, मगर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा गिरफ्तारी न किए जाने का फायदा उठाकर आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया एवं सोशल ग्रुपों के माध्यम से शासन, प्रशासन एवं राजनीतिक व्यक्तियों का अपमान कर रहा है। ज्ञापन में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व में कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र तथा काशीपुर में वर्ष 2018 में भी इस तरह के कृत्य करने वालों की गिरफ्तारी का उदाहरण देते दिया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा जल्द से जल्द आरोपी युवक की गिरफ्तारी की जाये।