बिलासपुर न्यूज : जिले को चिट्टा मुक्त करने के लिए चलेगा विशेष अभियान

सुमन डोगरा, बिलासपुर। जिला मुख्यालय के बचत भवन में उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में पुलिस विभाग की और से जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने बताया बिलासपुर जिला को चिट्टा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में चिट्टा तस्करों को पकड़ने के लिए विशेष रणनीति तैयार की जा रही है। बैठक में युवाओं को नशे के गिरफ्त से रोकने,नशे की प्रवृति को बढ़ावा देने वालों को रोकने, स्कूलों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने, चिट्टाकी बिक्री व नशीले पदार्थों की वजह से होने वाली घटनाओं रोकने सहित विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से जिला को नशा मुक्त करने के लिए चर्चा की गई। इसके अलावा एम्स बिलासपुर में नशे का शिकार हुए लोगों को पुनर्वास और इलाज संबंधी विषयों पर विशेष चर्चा की गई।


पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने जिला में चिट्टा के सेवन से बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर पर चिता जाहिर करते हुए कहा कि नशे से न केवल एक पीढ़ी पूरी तरह बर्बाद हो जाती है। बल्कि उसका असर पूरे परिवार व समाज पर भी पड़ता है। जिला को नशा मुक्त बनाने के कार्यक्रम का ध्येय नशे की समस्या से निवारक के रूप में काम करना व लोगों को नशे की लत के बारे में जागरूक करना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


उपायुक्त ने बताया कि बिलासपुर में ऊना जिला के सफल मॉडल गुंजन एनजीओ के माध्यम से नशा मुक्ति अभियान चलाने के लिए बातचीत चल रही है और जल्द ही गुंजन एनजीओ जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि एनजीओ के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ बचाव महिम भी चलाई जाएगी जिसके अंतर्गत छठवीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा और कॉलेज जाने वाले छात्रों को नशा से दूर रखने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिसमें बच्चों के परिवार के साथ अध्यापकों और छात्रों को ट्रेनिंग दी जाएगी इसके अतिरिक्त नशे का शिकार हुए लोगों को पुनर्वास के लिए भी एनजीओ कार्य करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *