बिलासपुर न्यूज : धार टटोह में मनाया 75वां खंड स्तरीय वन महोत्सव, सुनील शर्मा बोले— प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए सीएम सुक्खू ने किए 150 करोड़ स्वीकृत
सुमन डोगरा,बिलासपुर। सदर विधानसक्षा क्षेत्र की धार टटोह पंचायत में बुधवार को 75वां खंड स्तरीय वन महोत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के निदेशक एवं युवा कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम में शिक्षा, वन विभाग के अधिकारियों और बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में सुनील शर्मा ने पीपल व अन्य औषधीय पौधे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में सुनील शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के दूरदर्शी एवं युवा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा बीती 30 जुलाई को वन महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश की सभी 68 विधानसभाओं में किया है।
पत्रकारिता में छोटा पैकेट बड़ा धमाका। शिवंश राज सिंह। तेजपाल नेगी।
जिसका उद्देश्य प्रदेश को हरा भरा बनाना है। उन्होंने कहा कि अभी बीते रोज इसके लिए सरकार द्वारा 150 करोड़ का बजट भी स्वीकृत हुआ है जो कि सीएम सुक्खू की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। सुनील शर्मा ने कहा कि बरसात का मौसम पौधारोपण के लिए सबसे अनुकूल माना गया है।
इस मौसम मे लगाए गए पौधे अवश्य फलीभूत होते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व में ग्लोबल वाॅर्मिग का खतरा बढ़ता जा रहा है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। हिमाचल प्रदेश में आने वाली आपदाएं कहीं न कहीं इसका संकेत है। ऐसे में सभी नागरिकों को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
माफ करना परमार हमें, हम ज्यादा कुछ न बदल सके। रमन रघुवंशी।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे कम से कम एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण की जिम्मेवारी स्वेच्छा से लें ताकि वह पौधा आगे बढ़कर उन्हीं के काम आए। सुनील शर्मा ने कहा कि कहीं भी यदि अवैध कटान हो रहा हो तो इसके बारे में तुरंत अपने जनप्रतिनिधियों या वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार प्रदेश को वनों से ढकने के लिए वचनबद्ध है।
वक्त ने खूब परीक्षा ली, अब ईनाम का वक्त। रमन रघुवंशी। हिंदी फिल्म गीतकार ।
ऐसे में सभी लोगों को अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए। इस अवसर पर आम, पीपल, बहेड़ा, आंवला, अशोक, हरड़ आदि के पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत धार टटोह के प्रधान सुंदर सिंह, बाबू राम, युवा क्लब प्रधान अभिषेक, प्रिंसीपल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार टटोह कुलदीप डोगरा, आरओ नारायण सिंह, बीओ गोपाल कृष्ण व जगमोहन के अलावा वन रक्षक तथा स्कूली बच्चे व ग्रामीण मौजूद थे।