रूस के हमले से यूक्रेन में हाहाकार, 51 लोगों की मौत, बैलेस्टिक मिसाइल ने मचाई तबाही
नई दिल्ली। रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के पोल्टवा में एक मिलिट्री इंस्टीट्यूट पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं। इस हमले में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई और 271 लोग घायल हो गए। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमलों से ये इस साल का सबसे घातक हमला है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस हमले की जांच के आदेश दिए हैं। रूस द्वारा यूक्रेन पर हमलों से ये इस साल का सबसे घातक हमला है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इस हमले की जांच के आदेश दिए हैं।
इस घातक हमले के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, इस हमले के लिए निश्चित रूप से रूस को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। उन्होंने इस हमले की तुरंत जांच के आदेश देते हुए कहा कि हमले से मिलिट्री कम्युनिकेशन इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग को काफी नुकसान हुआ है।
जेलेंस्की ने रात को अपने वीडियो संबोधन में मरने वालों की संख्या का जिक्र करते हुए मरने वालों की संख्या 51 बताई थी। उन्होंने कहा कि हम पता है बिल्डिंग के मलबे के नीचे लोग दबे हैं, जितना संभव हो उतने लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। आपातकालीन सेवा ने मरने वालों की संख्या 50 बताई है,जबकि अन्य अधिकारियों ने कहा कि 51 लोग मारे गाए हैं। पोल्टावा के क्षेत्रीय गवर्नर फिलिप प्रोनिन के अनुसार, 15 और लोग अभी-भी मलबे में दबे हो सकते हैं।
हमले में हुई सैनिकों की मौत
यूक्रेन के सुरक्षाबलों का कहना है कि हमले कई सैनिकों की मौत हो गई है। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि मरने वालों में कितने जवान सशस्त्र बलों के जवान शामिल हैं। ये हमला कीव के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यहां यूक्रेन अपने रैंकों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा था। एक बयान में कहा कि लैंड फोर्सेज कमांड इस बात का पता लगाने के लिए जांच कर रहा है कि क्या सैनिकों के जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा के लिए पर्याप्त कदम उठाए गए थे।
’25 लोगों की बचाई जान’
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने टेलीग्राम पर कहा कि संस्थान की एक इमारत आंशिक रूप से नष्ट हो गई है और कई लोग मलबे में फंस गए हैं। उन्होंने राहत कर्मियों और डॉक्टरों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अभी तक 25 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से 11 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया है। फिलहाल राहतकर्मी अपना काम कर रहे हैं। बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं. पिछले हफ्ते यूक्रेन में सबसे भारी बमबारी की थी और अब बैलिस्टिक मिसाइलों से कीव को निशाना बनाया है।
इससे पहले यूक्रेन ने हफ्ते के अंत में रूस पर 158 ड्रोन से हमला किया और मॉस्को के पास एक तेल रिफाइनरी, एक बिजली स्टेशन को निशाना बनाया था। वहीं, पिछले महीने पूर्वी यूक्रेन में रूसी बलों के आगे बढ़ने के साथ लड़ाई तेज हो गई है, जबकि कीव ने सैनिकों ने रूस में अपने पहले बड़े पैमाने पर सीमा पार हमले किए थे।