रोल प्ले में जिला सिरमौर के छात्र रहे अव्वल, एससीईआरटी सोलन में दो दिवसीय राज्य स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता शुरू

सोलन। एससीईआरटी सोलन में सोमवार से दो दिवसीय राज्य स्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना (एनपीईपी) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर व ऊना के छात्रों ने भाग लिया।

इसमें अधिकतर छात्र आठवीं और नौवीं कक्षा के थे। कार्यक्रम में निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एचएएस आशीष कोहली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

ऐसा नाचा कि याद आ गए चाचा

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

उन्होंने प्रतिभागियों और उनके शिक्षकों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में एसोसिएट प्रोफेसर रजनी सांख्यान आज की कार्यवाहक प्रिंसिपल के रूप में जबकि परियोजना समन्वयक डॉ. स्नेह मेहता मंच सचिव तथा डॉ. त्रिवेणी शर्मा परियोजना अधिकारी के तौर पर मौजूद थी।

सोलन में रावण, मेघनाद, कुम्भकरण के पुतले पर उठा विवाद

इस प्रतियोगिता में रंगकर्मी संजीव कुमार, हेमंत अत्री व वरिष्ठ पत्रकार यशपाल कपूर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। रोल प्ले का विषय परिवर्तन रहा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

इसके तहत छात्रों ने प्रौद्योगिकी में परिवर्तन, पारिवारिक मूल्यों में परिवर्तन, सोशल मीडिया और मोबाइल फोन का परिवर्तनकारी प्रभाव और भावनात्मक व शारीरिक स्वास्थ्य में परिवर्तन पर अपनी प्रस्तुतियां दी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

शूलिनी माता से जुडे 6 रहस्य। क्या है गर्भग्रह में रखी 62 मूर्तियों का राज

इसमें जिला सिरमौर ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि जिला कांगड़ा ने दूसरा और जिला कुल्लू ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम को सफल बनाए के लिए SCERT स्टाफ की विभिन्न आयोजन कमेटियों ने अथक प्रयास किए थे। मंगलवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *