देहरादून ब्रेकिंग : पुलिस के जवान ने ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने वाले से ठगे 47 हजार, पहले भी दर्ज हो चुकी है इस तरह की एफआईआर
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के जवान ने अपराध रोकने की उममीद के उल्टे एक ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने वाले व्यक्ति को ही इग लिया। उसने पीड़ित से नकद भुगतान करने के आश्वासन पर अपने खाते में 47 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।लेकिन इसके बाद वह रुपये देने से मुकर गया। एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़े कारोबारी ने आरोपी के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
देहराूदन के पटेलनगर थाना प्रभारी पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि मेहूंवाला स्थित आनंद कम्युनिकेशन दुकान के संचालक आदित्य आनंद ने तहरीर दी। उन्होंने जानकारी दी कि पीड़ित की शिकायत के अनुसार उसकी दुकान पर बीते नौ नवंबर को पुलिस की वर्दी पहने जौनी सिंह नाम का सिपाही पहुंचा था। वर्दी पर उसने नेम प्लेट लगाई हुई थी। दुकानदार को बताया कि वह पटेलनगर कोतवाली में तैनात है। इसके बाद आरोपी ने ऑनलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक से अपने खाते में 47 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
आरोपी सिपाही ने इस रकम को नगद देने की बात कही। आरोप है कि रकम ट्रांसफर कराने के बाद आरोपी ने धमकी देते फरार हो गया। जांच की तो पता लगा कि आरोपी पुलिस लाइन में तैनात सिपाही जौनी सिंह है। इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी सिपाही जौनी सिंह पर बीते मई में इस तरह के मामले में शहर कोतवाली केस दर्ज हुआ था। वह चंदननगर, रेंस्ट कैंप में अमित यादव की दुकान पर पहुंचा। वहां सास की तबीयत बहुत खराब होने की बात कहते हुए एक बैंक खाते में 49 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। वहां भी नगद भुगतान का झांसा दिया। रकम ट्रांसफर होने पर आरोपी ने नगद भुगतान नहीं किया।