अल्मोड़ा न्यूज : अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को मिलेगा रेडियोलॉजिस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे के प्रयासों को मिली सफलता

अल्मोड़ा। क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्डे के प्रयासों ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जल्द ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगी। इससे न केवल अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाएं नियमित होंगी, बल्कि मरीजों को सही समय पर जटिल बीमारियों का निदान भी मिल सकेगा।


यह बदलाव न केवल डेंगू और अन्य बीमारियों के इलाज में मददगार साबित होगा, बल्कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को एक नया आयाम देगा। इससे पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे के प्रयासों से इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज में डेंगू के मरीजों के लिए प्लेटलेट्स चढ़ाने और जांच की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। इससे मरीजों को हल्द्वानी या अन्य मैदानी क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

यही नहीं उनके प्रयासों के बाद बंद पड़े पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) को भी पुनः चालू कर दिया गया है। अब छोटे बच्चों को बेहतर और तत्काल इलाज मिल रहा है। इसके अलावा न्यूरोसर्जन, हृदय रोग विशेषज्ञ और लेप्रोस्कोपिक सर्जन की नियुक्ति के लिए कॉलेज प्रशासन और उच्च अधिकारियों से लगातार संवाद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : 22 साल से फरार बदमाश यूपी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उनका मानना है कि स्वास्थ्य सुधारों में बदलाव एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसमें लगातार ही सुधार की गुंजाइश रहती है। संयज पांउे का कहना है कि उनका प्रयास है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज उत्तराखंड का सबसे भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र बने। यहां आने वाला कोई भी मरीज इलाज के अभाव में अपने जीवन की लड़ाई न हारे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *