अल्मोड़ा न्यूज : द्वाराहाट के प्रौद्योगिकी संस्थान के हास्टल में छात्र रहे नहीं फिर भी मांगी जा रही फीस
अल्मोड़ा। द्वाराहाट के विपिन त्रिपाठी कुमायूं प्रौद्योगिकी संस्थान के हास्टल में रहने वाले छात्रों ने हास्टल बंद होने के दौरान की हास्टल फीस छात्रों से वसूलने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हास्टल की मैस में खाने की फीस प्रति छात्र 9 हजार रुपये दिए जाने के लिए पांच जून की तारीख तय कर दी गई है और कहा गया है कि फीस न दिए जाने पर उन्हें अगली कक्षा में भर्ती नहीं किया जाएगा।
कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर यह आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन उनको फीस जल्दी भरने के लिए मजबूर कर रहा है। साथ ही साथ कॉलेज के हॉस्टल मे रह रहे छात्र छात्राओं का कहना है, उनका कॉलेज फरवरी 2020 मे खोला गया, जिस वक्त हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने मैस शुल्क 13000 रुपये जमा कर दिया था।
छात्रों का कहना है यह शुल्क फरवरी से जून माह तक का था, मार्च मे लॉक डाउन होने होने से सभी छात्र अपने घर वापस आ गए थे, उन्होंने सिर्फ एक ही महीना अपने मैस में खाना खाया।
उनका कहना है, जब छात्र कॉलेज मे उपस्थित ही नहीं थे तो कॉलेज को शुल्क मैस शुल्क वापस करना चाहिए। कॉलेज के छात्रों ने यह भी कहा की कॉलेज फरवरी 2021 को खोला गया था, फरवरी मे हॉस्टल की फीस 13000 से बढ़ा कर 16000 कर दी गई।
फरवरी 2021 से लेकर मार्च 2021 तक हॉस्टल मे रह रहे छात्रों ने फिर एक महीने का खाना खाया।
अब कॉलेज के छात्रों का कहना है कॉलेज उनको न शेष बची फीस दे रहा है , न ही कुछ एक्शन ले रहा है। इसके उल्टे उनसे 9 हजार रूपये वसूलने के लिए दवाब बनाया जा रहा है जो कि गलत है।
साथ ही साथ कॉलेज उनसे जुलाई 2020 से दिसंबर 2020 का शुल्क मांग रहा है।