लालकुआं ब्रेकिंग : नशे के डेढ सौ इंजेक्शन लेकर घूम रहे थे नवाब साहब, पुलिस ने धर दबोचा
लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमे नशे के विरुद्ध अभियान मे पुलिस को सफलता मिली है विगत दिनो कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोतवाली लालकुआँ के क्षेत्रांतर्गत अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त हो रही थी जिसके दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी लालकुआँ द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में विगत दिवस पुराने सुभाष नगर बैरियर के पास से प्रभारी निरीक्षक लालकुआं संजय कुमार व एसएसआई रोहिताश सिंह के दिशा निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान पुराने सुभाष नगर बैरियर पर चैकिंग कर रहे उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल गंगा सिंह, कांस्टेबल दयाल नाथ ने नगला तिराहे की ओर से आ रहे व्यक्ति के सामान कि तलाशी लेने पर अभियुक्त नवाब अली पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी मजवासी पोस्ट मजवासी थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 45 वर्ष के पास 150 अवैध नशीले इंजेक्शन बरामद हुए जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जिसके विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी है ।