अहा जिंदगी : अपने छह साल के बेटे को यमराज के हाथों से छुड़ा लाई मां, घर ही नहीं पूरा गांव मना रहा खुशी, अब पूरी तरह से स्वस्थ है हितेश
बहादुरगढ़। एक मां अपने बेटे को यमराज के हाथों से छुड़ा लाई । 20 दिन पहले उसके छह साल के बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। मां अपने बेटे के सिर को चूमते हुए बार-बार कह रही थी- उठ जा मेरे बच्चे, उठ जा। तभी उसके शरीर में हरकत होने लगी। दोबारा इलाज शुरू हुआ और मंगलवार को वह रोहतक के अस्पताल से हंसता-खेलता अपने घर लौट आया।
गजब उत्तराखंड :…तो अब भाजपा विधायक तैनात करेंगे पुलिस के दरोगा और सिपाही, इस जिले के एसएसपी को लिखी लिखी चिट्ठी से तो यही चल रहा पता
भास्कर.काम के मुताबिक मामला हरियाणा के बहादुरगढ़ का है। यहां रहने वाले हितेश और उनकी पत्नी जाह्नवी ने बताया कि उनके बेटे को टाइफाइड हो गया था। उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गए थे। 26 मई को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वे शव लेकर बहादुरगढ़ लौट आए। बच्चे के दादा विजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने शव को रातभर रखने के लिए बर्फ और सुबह दफनाने के लिए नमक का इंतजाम कर लिया था। मोहल्ले वालों को सुबह श्मशान घाट पर पहुंचने को कह दिया था।
हल्द्वानी न्यूज : बहुत हुआ बंद… अब एक सप्तह भी बर्दाश्त नहीं : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, कई मांगों को सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
बच्चे की मां जाह्नवी और ताई अन्नू रोते हुए मासूम को बार-बार प्यार से हिलाकर जिंदा होने के लिए पुकार रही थीं। कुछ देर बाद पैक हुए शव में हरकत महसूस हुई। इसके बाद पिता हितेश ने बच्चे का चेहरा चादर की पैकिंग से बाहर निकाला और उसे मुंह से सांस देने लगे। पड़ोसी सुनील ने बच्चे की छाती पर दबाव देना शुरू किया, जैसा इन लोगों ने फिल्मों में देखा था। इस बीच बच्चे ने अपने पापा के होंठ पर दांत गड़ा दिए।
रूद्रपुर के प्रीतनगर में दोहरा हत्याकांड : मेड इन इंग्लैड थी दरोगा की बंदूक, बड़ा सवाल — 315 बोर की बंदूक से 30 बोर के कारतूस कैसे चले
इसके बाद 26 मई की रात को ही बच्चे को रोहतक के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया। डॉक्टरों ने कहा कि उसके बचने की सिर्फ 15 फीसदी उम्मीद है। इलाज शुरू हुआ। तेजी से रिकवरी हुई और अब वह पूरी तरह ठीक होकर मंगलवार को घर पहुंच गया। अब बच्चे के पिता हितेश अपने होंठ पर बेटे का दिया जख्म दिखाकर खुशी मना रहे हैं। वहीं, दादा विजय इसे चमत्कार बता रहे हैं। मां ने कहा कि भगवान ने उनके बेटे में फिर से सांसें डाली हैं। इससे परिवार ही नहीं, पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
हे राम : बरेली में तीन दिन तक फंदे पर लटका रहा बाप का शव और बच्चे बिलखते रहे भूख से, अलीगढ़ में 15 दिन तक भूख से तड़पते रहे बेवा और उसके बच्चे