हे राम : बरेली में तीन दिन तक फंदे पर लटका रहा बाप का शव और बच्चे बिलखते रहे भूख से, अलीगढ़ में 15 दिन तक भूख से तड़पते रहे बेवा और उसके बच्चे

हल्द्वानी। कोरोना लोगों के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है। वे कोरोना की मर से बचे तो भुखमरी के जाल में जा फंसे। लॉकडाउन के कारण कहीं घर का मुखिया आत्म हत्या कर रहा है और उसके बच्चे भूख से तड़प रहे हैं। तो कहीं बेबा मां पिछले कई दिनों से अपने बच्चों के मुंह में एक निवाला तक न डाल पा रही है। पढ़िए बरेली और अलीगढ़ की दो रूला देने वाली सच्ची घटनाएं…
दैनिक भास्कर डाट काम के अनुसार बरेली के गायत्री नगर में रहने वाला मनोज दयाल (35) नोएडा में काम करता था। लॉकडाउन में काम बंद हुआ तो वो वापस बरेली आ गया। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी लड़ाई करके मायके चली गई थी। 4 और 6 साल के बच्चों को पति के पास छोड़ दिया था। इसके बाद मनोज ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। बात तब सामने आई, जब उसके बच्चों ने पड़ोसियों से खाना मांगा।

ब्रेकिंग हल्द्वानी : रूद्रपुर, प्रीतनगर के दोहरे हत्याकांड की आंच पहुंच दमुवाढूंगा पुलिस चौकी, इसी पुलिस चौकी के प्रभारी हैं दरोगा राजेश मिश्रा, कार्रावाई तय

रोते हुए बच्चे पड़ोसियों से खाना मांग रहे थे, लोगों ने पूछा कि कोई घर पर नहीं है क्या? तो बच्चों ने बताया कि मम्मी नहीं है, पापा कुंडे से लटक रहे हैं। हमें बहुत भूख लगी है। पड़ोसियों ने खिड़की से झांका तो मनोज का शव फंदे से लटका हुआ था।

आपके काम की खबर : गुरूवार को नैनीताल जिले में 45+ से ज्यादा 18+ आयु वर्ग के लोगों को लगेगी वैक्सीन, इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

अलीगढ़ के नगला मंदिर इलाके से NGO हैंड फॉर हेल्थ ने एक परिवार के 6 लोगों को रेस्क्यू किया है। ये 15 दिन से भूख से तड़प रहे थे। संस्था को घर पर एक महिला और 5 बच्चे छटपटाते हुए मिले। महिला का नाम गुड्डी देवी है। उसके पति बिजेंद्र कुमार की कुछ साल पहले मौत हो गई थी।
वह मजदूरी करके अपने 5 बच्चों की देखभाल कर रही थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसका रोजगार छिन गया। किसी तरह कुछ दिनों तक महिला ने घर का खर्च चलाया। फिर जब पैसे खत्म हो गए तो आस-पास के लोगों से मांगकर कुछ दिन तक बच्चों का पेट भरा, लेकिन बाद में आसपास के लोगों ने भी मदद देने से इनकार कर दिया। इसके बाद घर के लोगों ने कुछ नहीं खाया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के एक और सांसद का निधन, कुछ दिन पहले ही राजनीति से लिया था संन्यास

हल्द्वानी विधानसभा सीट : कांग्रेस के सामने इंदिरा की विरासत बचाने की चुनौती, भाजपा में प्रत्याशी का टोटा और आप की चुप्पी

इन लोगों में इतनी भी ताकत नहीं बची थी कि कुछ बोल सकें। संगठन के लोगों को देखते ही सभी रोने लगे। तुरंत पुलिस और प्रशासन की मदद से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, डीएम ने नगला मंदिर के ग्राम प्रधान और राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज: संदीप सांख्यान मिले बस दुर्घटना के घायलों से, दुख जताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *