बागेश्वर न्यूज : निजी चिकित्सालय के खिलाफ मरीज के परिजनों का हो हल्ला, बोले- बिना संसाधनों के क्यों किया आपरेशन, बिना पूछे किया मरीज को रेफर

बागेश्वर। यहां के एक निजी अस्प्ताल में ऑपरेशन के बाद मरीज को रेफर करने पर परिजन भड़क गए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया। बगैर बताए मरीज को हायर सेंटर रेफेर कर दिया। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
आज दिन में अस्पताल पहुंची मरीज की तीमारदार रजनी का कहना है कि उसके मरीज मनोज कुमार पुत्र मोहन राम लौबांज गांव निवासी हैं। उनके किडनी में पथरी थी। तीन दिन पहले उन्हें कल्याण हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। बुधवार को उनका ऑपरेशन किया गया। गुरुवार को उन्हें परिजनों को बताए बिना हायर सेंटर रेफर कर दिया। ऑपरेशन से पहले बताया गया कि यदि समय रहते मरीज का ऑपरेशन नहीं हुआ तो किडनी को खतरा हो सकता है। डॉक्टर की राय पर ऑपरेशन किया। अब मामला गंभीर बता रहे हैं।अब डॉक्टर ऑक्सीजन लेबल कम होने और वेंटीलेटर की बात कर रहे हैं। जब अस्पताल के पास पूरी व्यवस्था नहीं है तो मरीजों का ऑपरेशन नहीं करना चाहिए। मरीज का पूरा खर्चा अब अस्पताल को उठाने की मांग परिजनों द्वारा की जा रही है। उन्होंने पूरे मामले की जांच करने की मांग की है। इधर अस्पताल के डॉ. महेंद्र कटारिया का कहना है कि मरीज का ऑक्सीजन लेबल गिर रहा था। उन्हें वेंटीलेटर की जरूरत पड़ रही थी। परिजनों को इसकी जानकारी पहले ही दी जा चुकी थी। हमने बिना मरीज के रिश्तेदारों की जानकारी के बिना मरीज को शिफ्ट नहीं किया है सारे आरोप बेबुनियाद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  18 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *