हल्द्वानी न्यूज : सांसद अजय भट्ट ने खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में अपनी टीम के साथ किया योगाभ्यास

हल्द्वानी। सांसद अजय भट्ट ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अक्सर पर खाटू श्याम मन्दिर परिसर में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रतिभाग कर योग किया। उन्होंने कहा योग शरीर व मस्तिस्क दोनों को स्वास्थ रखता है वहीं योग भारत की सभ्यता और संस्कृति की पहचान भी है।

यह भी पढ़ें 👉  सेहत की बात : करेला के जूस में छिपा है सेहत का राज, रोजाना पीने से मिलेंगे कई फायदे


भट्ट ने कहा कि योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जो भारत की देन है जिसे पूरा विश्व मानता है। उन्होने कहा योग धर्म नही विज्ञान है जिसमे शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है। उन्होने कहा योग करो तन-मन से स्वास्थ रहो।

देहरादून न्यूज : वीडियो/ मदन कौशिक ने हरिद्वार में तो एसडीआरएफ के जवानों ने अपनी पोस्टों में किया योगाभ्यास

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह खाती, प्रदीप जनौटी, विनीत अग्रवाल, प्रताप रैक्वाल, शान्ति भट्ट, दिनेश आर्य, चन्दन बिष्ट,गीता जोशी, आशा शुक्ला, देवेन्द्र बिष्ट, पार्षद मधुकर श्रोत्रिय, योगाचार्य हेमन्त जोशी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *