राष्ट्रीय… थोड़ी—थोड़ी पीया करो : यहां न्यू ईयर ईव पर लोग गटक गए 100 करोड़ की दारू

केरल। स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (बेवको) ने इस बात का खुलासा किया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर राज्य में 96.86 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। बेवको के सूत्रों ने रविवार को बताया कि नए साल की पूर्व संध्या पर जहां बेवको ने अपने आउटलेट्स में 82.26 करोड़ रुपये की शराब बिक्री की, वहीं कंज्यूमरफेड आउटलेट्स के माध्यम से 14.60 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।

अल्मोड़ा…लव आज कल: नैनीताल से प्रेमिका को लेकर आया था नया साल मनाने, झगड़ा हुआ और जहर गटक कर दे दी जान, हल्द्वानी की है प्रेमिका


नए साल की पूर्व संध्या पर तिरुवनंतपुरम पावर हाउस में एक अकेले आउटलेट में सबसे अधिक 1.67 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। यहां पहली बार एक दिन में एक करोड़ से अधिक की बिक्री हुई।

लखनऊ… लोजी : स्व. लालजी टंडन की पौत्र वधू ने लगाया योगी कैबिनेट के मंत्री के परिवार पर दहेज के शोषण करने का आरोप


वहीं, क्रिसमस के दौरान राज्य में कुल 215 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर बेवको आउटलेट्स के माध्यम से शराब की बिक्री 65 करोड़ रुपये की हुई और 25 दिसंबर को बिक्री 73 करोड़ रुपये की हुई थी। गौरतलब है कि कंज्यूमफेड आउटलेट्स के अलावा समूचे केरल में बीईवीसीओ के अपने आउटलेट्स भी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में सात फीसदी तक बढ़े बिजली के दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *