कालाढूंगी…लो कर लो बात: कोमलाभूरी गांव में सड़क पर निकली महिला को सांड ने पटक पटक कर मार डाला

हल्द्वानी। कालाढूंगी के कोमलाभूरी गांव में घर के बाहर निकली एक महिला को गली से गुजर रहे सांड ने पटक पटक कर मार डाला। महिला के निधन से उसके चार बच्चों के सिर से मां का आंचल उठ गया है। घटना कल शाम की है। गंभीर रूप से घायल महिला को एसटीएच हल्द्वानी लाया गया लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


मिली जानकारी के मुताबिक कोतलाभूरी गांव निवासी 35 वर्षीय दीपा देवी कल शाम अपने घर के सामने से गुजर रही गली में निकली ही थीं कि गली में घूम रहे सांड ने उन्हें अपने सिंगों पर उठा कर पटकना शुरू कर दिया। महिला ने सांड के चंगुल से बचने का प्रयास किया लेकिन सांड ने उन्हें कई बार सिंगों पर उठाकर जमीन पर पटका।

हल्द्वानी…ये क्या : दो परिवारों के बीच इस बात को लेकर हुआ झगड़ा और एक पक्ष ने फेंक दिया गर्भवती को तीसरी मंजिल से नीचे, मौत

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

इसबीच आसपास से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह सांड को भगाकर दीपा देवी को गंभीर हालत में एसटीएच हल्द्वानी पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने दीपा के शव का पंचनामा करवा कर रात को ही पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवा दिया। आज उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा

हल्द्वानी…प्रतिध्वनि : अतिक्रमण अभियान में बुराई नहीं लेकिन इसके क्रियान्वयन के समय पर उठ रहे सवाल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *