अल्मोड़ा— नगर क्षेत्र में डायट के पास गुलदार द्वारा व्यक्ति को मारे जाने की खबर के बाद वन विभाग जिला प्रशासन ,एनडीआरएफ कर्मियों के साथ गश्त पर निकले पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक क्षेत्र में पिंजड़ा लगाने करी मांग
अल्मोड़ा- बीते दिनों जिला मुख्यालय में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पांडेखोला क्षेत्र में बीते दिनों लोअर माल रोड में एक व्यक्ति को गुलदार द्वारा घसीटकर जंगल की ओर ले जाने की खबर के बाद पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने साथियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा स्वयं जंगल में उतर कर गुलदार को ढूंढने की कोशिश की। लेकिन अत्यंत झाड़ियां और बारिश का मौसम होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा।उन्होंने वन विभाग,एनडीआरएफ एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल रुप में उक्त इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जाए एवं गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है इसलिए आवश्यक रूप से पूरी जांच पड़ताल की जाए साथ ही क्षेत्र में गस्त भी लगाई जाए और यह पता लगाया जाए कि खबर किसके द्वारा दी गई । क्योंकि जिस जगह पर गुलदार द्वारा इंसान को मारे जाने की बात कही गई है उस जगह पर अक्सर गुलदार टहलते हुए दिखाई देता है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने व सावधानी बरतने तथा रात को अंधेरे में घर से बाहर न जाने की अपील की है।
उन्होंने वन विभाग,एनडीआरएफ एवं जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल रुप में उक्त इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जाए एवं गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। उन्होंने कहा कि इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है इसलिए आवश्यक रूप से जब तक गुलदार एवं मृतक की बॉडी नहीं मिल जाती तब तक लगातार एनडीआरएफ एवं वन विभाग ,जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन, पालिका आदि के साथ क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित रही।