बिलासपुर ब्रेकिंग :अली खड्ड पानी विवाद को लेकर सीएम से मिले आंदोलनकारी, मिला आश्वासन, धरना जारी

सुमन डोगरा,बिलासपुर। अली खड्ड पानी विवाद को लेकर करीब डेढ़ महीने से संघर्ष कर रहे ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिला।

जहां पर सीएम ने लोगों के साथ इस मसले को लेकर बैठक की तथा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। बिलासपुर में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए संघर्ष समिति के संयोजक रजनीश शर्मा ने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने इस मामले में प्रतिनिधिमंडल का पक्ष रखा तथा शिद्दत से पैरवी भी की।

यह जानकारी देते हुए आंदोलन के संयोजक व अध्यक्ष अधिवक्ता रजनीश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने संघर्ष समिति की बात को गंभीरतापूर्वक सुना व विस्तार पूर्वक समझा। मुख्यमंत्री ने संघर्ष समिति को आश्वस्त किया कि किसी के हकों को छीना नहीं जाएगा व शीघ्र ही अधिकारी वर्ग से बातचीत कर इस समस्या का सकारात्मक हल निकाल लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

रजनीश शर्मा ने बताया कि संघर्ष समिति ने तय किया है कि जब तक सरकार के स्तर पर फैसला नहीं हो जाता तब तक आंदोलन पहले ही की तरह शांतिपूर्वक चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा

इस प्रतिनिधिमंडल मंे संघर्ष समिति की ओर से नम्होल पंचायत प्रधान जीवन लता ठाकुर, संघर्ष समिती के संयोजक व अध्यक्ष रजनीश शर्मा, सिकरोहा पंचायत प्रधान भूपचंद, पंचायत प्रधान लता चंदेल, निहारखन उप प्रधान नरेंद्र ठाकुर, धर्मपाल, जितेंद्र ठाकुर, कर्म चंद ठाकुर उपाध्यक्ष (समिति) सुरेंद्र ठाकुर, सचिव अखिल शर्मा राष्ट्रीय सचिव टावर लाइन शोषित जागरूकता मंच आदि मौजूद रहे।

वहीं अली खड्ड बचाओ सर्व समिति का आंदोलन 50वें दिन में प्रवेश कर गया है जबकि क्रमिक अनशन का यह 34वां दिन है। बुधवार को क्रमिक अनशन में उर्मिला देवी, अमरावती, लता देवी, मीना देवी, सीता देवी, सुमन देवी, कलावती देवी, नीना देवी, जगदीश ठाकुर, पींकू ठाकुर, बाबू राम नड्डा, भगत राम, गीता राम नड्डा, हेमराज शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *