हल्द्वानी… #कांग्रेस : नैनीताल और उधमसिंह नगर से 16 को राहुल गांधी की रैली में देहरादून जाएंगे 30 से 35 हजार लोग, यह तो ट्रेलर है आगे आगे देखिये होता है क्या-सुमित

हल्द्वानी। कांग्रेस के पब्लिलिसिटी कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस से हल्द्वानी विधानसभा सीटी के दावेदार सुमित हृदयेश ने कहा है कि 16 दिसंबर देहरादून में होने वाली कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली में कुमाऊं मंडल से हाजरों की तादाद में लोग शामिल होंगे। अकेले हल्द्वानी से साढ़े तीन हजार से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता इस रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि नैनीताल और उधमसिंह नगर जिले से ही 30 से 35 हजार लोग इस रैली में भाग लेने जाएंगे।

लालकुआं… #लव-सेक्स और धोखा : घोड़ानाला की रहने वाली महिला के साथ सब्जी विक्रेता ने की ऐसे चीटिंग, मामला पहुंचा कोतवाली


यहां एक पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि इससे परेड मैदान देहरादून में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली पूरी तरह से फ्लॉप रहने से भाजपा समझ चुकी है कि अब उनके हाथ से उत्तराखंड निकलने जा रहा है। अब कांग्रेस 16 दिसंबर को उसी परेड ग्रांउंड में राहुल गांधी की सफल रैली का आयोजन करके भाजपा की आशंका पर सत्यता की मोहर लगा देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से असफल रही है। लोग बेरोजगारी, महंगाई, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था से आजिज आ चुकी है। ऐसे में कांग्रेस की ओर उत्तराखंड आशा भरी नजरों से देख रहा है।

देहरादून… #दु:खद : नहीं रहे भाजपा विधायक हरवंश कपूर


उन्होंने कहा कि लोगों की भावनाओं को समझते हुए कांग्रेस भी पूरी जरह से एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरी है। उन्होंने कहा 16 दिसंबर पूरे देश में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसलिए उस दिन कांग्रेस राहुल गांधी के हाथों पूर्व सैनिकों का भी सम्मान कराएगी। उस दिन उत्तराखंड की आन बान और शान के प्रतीक हमारी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके रणबांकुरे अपनी पूरी वर्दी में सम्माान लेने आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हाई स्कूल में फेल होने पर छात्रा ने गटका जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम

हल्द्वानी… #नुमाइश : नुमाईश से पुलिस का बैनर भी लापता, निजी सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई


उन्होंने कहा कि कांग्रेस में रैली को लेकर उत्साह दिख रहा है। राहुल गांधी की यह रैली इस विधानसभा चुनावों में भाजपा की विदाई का मील का पहला पत्थर साबित होगी। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि राहुल अैर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की और कितनी रैलियां प्रदेश में आयोजित की जाएंगी तो उन्होंने कहा कि पिक्चर तो अभी शुरू हुई है। आगे आगे देखते जाइये होता है क्या…
उन्होंने कहा भाजपा प्रदेश के लिए अशुभ साबित हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड से नाबालिगा को ले भागा युवक हिमाचल के कुल्लू से गिरफ्तार, पीड़िता भी बरामद

हल्द्वानी… #ब्रेकिंग : रामपुर रोड़ पर टांडा के जंगल में मिला चार साल पुराना नर कंकाल, बागेश्वर का रहने वाला अधेड़ लापता हो गया था बिंदुखत्ता से

यह भी पढ़ें 👉  राजगढ़ न्यूज : VIDEO/ राजीव बिंदल ने राजगढ़ में पन्ना प्रमुखों को दिये चुनावी टिप्स, बोले-शहरी, ग्रामीण या स्लम किसी भी क्षेत्र में कोई घर अब कच्चा नहीं रहेगा

गरीबों का विकास भाजपा के डबल इंजन शासन में रूक कर रह गया है। अंत्योदय के नाम पर सिर्फ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का ही विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि समाज के आखिरी छोर पर खड़े आम आदमी के विकास की जो परिभाषा कांग्रेस की है वही सबसे अच्छी है।

हल्द्वानी… ट्रान्सफर: नैनीताल की एसएसपी ने 27 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर


पत्रकारवार्ता में कांग्रेसी नेता हरीशपाल, बहादुर सिंह बिष्ट, गिरीश पंत और बार एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।

हल्द्वानी… #राजनीति : अभिमन्यु… चक्रव्यूह में फंस गया है तू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *