उत्तराखंड… विवाद के बाद लाइसेंसी पिस्टल से झोंका फायर, युवक गिरफ्तार

रुड़की। आपसी विवाद में लाइसेंसी पिस्टल से एक ग्रामीण पर फायर झोंक दिया गया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

जिसके कब्जे से एक रिवाल्वर, कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव हथियाथल निवासी सोनू पुत्र विजयपल ने मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचना दी कि गांव के ही एक युवक द्वारा मामूली विवाद के चलते अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग की गई।

नैनीताल… शाम को दोस्तों के साथ घूम कर लौटा था बीए का छात्र, सुबह कमरे में लटका मिला शव

जिसमें वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और सूचना देने वाले से घटना के जानकारी ली। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी सत्यराज निवासी ग्राम हथियाथल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हल्द्वानी…हादसा : कार व टेम्पो की भिड़ंत में 5 घायल

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग : सरकारी नौकरी न मिलने से इंजीनियर युवक ने नानी के घर फंदा लगाकर की दी जान

आरोपी की तलाश में रात में ही कई स्थानों पर दबिश दी गई। लेकिन आरोपी फरार हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी रही। उप निरीक्षक उमेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी को गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : शादी के रसगुल्ले खाने के बाद बिगड़ी 11 बच्चों सहित 15 की तबीयत

चंपावत…उप चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने नामांकन कराया

उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, दो कारतूस तथा एक खोखा बरामद किया गया है। आरोपी को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया बैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *