हिमाचल…खिलाड़ी से खेल : अजय ठाकुर ने छोड़ी हिमाचल कबड्डी टीम की कप्तानी, नेशनल में भी हिमाचल टीम का हिस्सा नहीं होंगे, सरकार ने साधी चुप्पी, उठ रहे सवाल
नालागढ़। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हिमाचल की कबड्डी टीम के चयन को लेकर फेडरेशन से नाराज अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पद्मश्री अजय ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। वे अब नेशनल में भी हिमाचल टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। चयन प्रक्रिया को लेकर फेडरेशन के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले अजय ठाकुर ने साफ कर दियाहै कि यदि फिर से ट्रायल लिया जाता है तो वह अपना फैसला बदलने पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, कबड्डी फेडरेशन ने पहले ही साफ कर दिया है कि टीम का चयन दोबारा नहीं होगा।
दरअसल सोशल मीडिया पर हिमाचल टीम के चयन को लेकर सवाल उठे थे। इस पर अजय ने भी फेडरेशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और टीम चयन प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा था कि टीम का चयन नियमों के खिलाफ हुआ है। जो खिलाड़ी चयन के हकदार थे, उन्हें दरकिनार कर फेडरेशन ने अपनी पसंद की टीम को चुना।
सितारगंज… हरेला महोत्सव पर रोपे गए फलदार व छायादार प्रजाति के पौधे
बातचीत में अजय ठाकुर ने बताया कि फेडरेशन की चयन प्रक्रिया नियमों के अनुसार नहीं है। उन्हें हिमाचल टीम का कप्तान बनाया गया है, लेकिन वह आम खिलाड़ियों की आवाज उठा रहे हैं। इसलिए वह कप्तानी छोड़ रहे हैं और कुछ दिनों बाद शुरू होने जा रही नेशनल प्रतियोगिता का हिस्सा भी नहीं बनेंगे।
ऋषिकेश… ब्रेकिंग न्यूज : गुमानीवाला से दोस्त का जन्मदिन मनाने तपोवन के नीम बीच गए आठ किशोरों में से तीन गंगा में बहे, तलाश जारी
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की ओर से फेडरेशन पर धांधली के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस सब पर खेल मंत्री और सरकार की चुप्पी साधे हुए है। सोशल मीडिया पर अजय ठाकुर और कबड्डी फेडरेशन का विवाद जगजाहिर हो चुका है। अब तक सरकार की ओर से इस मामले पर न तो कोई बयान आया है और न ही दोनों पक्षों के साथ बातचीत की है। कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर और हिमाचल कबड्डी एसोसिएशन की जुबानी जंग की आंच अब पूर्व पदाधिकारी और अंतरराष्ट्रीय कोच रत्न लाल के बेटे तक पहुंच गई है।
अजय ठाकुर के आरोपों के बाद अब एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण लाल सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अजय ठाकुर एसोसिएशन पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें कार्यभार संभाले अभी एक ही साल हुआ है। वह अजय ठाकुर से जानना चाहते हैं कि एसोसिएशन में उनसे पहले रहे महासचिव के कार्यकाल में जो धांधलियां हुई हैं, उन्हें उन्होंने क्यों उजागर नहीं किया।