हिमाचल ब्रेकिंग : तीनों निर्दलीय विधायकों ने दिए इस्तीफे, भाजपा में होंगे शामिल
शिमला। कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार हर्ष महाजन को वोट डालने वाले तीनों निर्दलीय विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को निर्दयलीय विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा विधानसभा पहुंचे और विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ तीनों निर्दलीय विधायकों के त्यागपत्र से राज्य की राजनीतिक में फिर से नए समीकरण बनने के आसार हैं। इनके इस्तीफे से खाली हुई विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होंगे।
इसी के साथ अब कुल नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना तय हो गया है। अयोग्य घोषित कांग्रेस के छह बागियों की सीटों पर उपचुनाव का शेड्यूल पहले ही जारी हो चुका है। अब चुनाव आयोग के ऊपर है कि वह निर्दलीयों के इस्तीफे से खाली हुई सीटों पर उप चुनाव कब कराता है।
निर्दलीय विधायकों ने दावा किया है कि उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के हित में विधायक पद से इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि वे अब उपचुनाव में उतर कर अपनी योग्यता साबित करेंगे।
भाजपा की ओर से जल्द टिकट तय होंगे। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा है। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा के नेतृत्व पर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि वे एक-दो दिन में भाजपा की सदस्यता लेंगे। इसके बाद निर्दलीय राज्यपाल से मिलने राजभवन चले गए।
इस्तीफा देने के बाद उन्होंने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाया कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के समर्थन में मतदान करने के बाद से उन्हें सरकार की ओर से परेशान किया जा रहा है। नालागढ़ से केएल ठाकुर, देहरा से होशियार सिंह और हमीरपुर से आशीष शर्मा निर्दलीय विधायक थे।