अल्मोड़ा….. सरकार की नाकामियों को उजागर करने वालों का दमन कर सवालों से नही बच सकती मोदी सरकार,भुवन चंद्र जोशी

अल्मोड़ा। केंद्र सरकार द्वारा पहले दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के ऊपर कारवाई और अब राजीव गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर यहां मोदी सरकार पर विपक्षी सवाल उठा रहे हैं वहीं आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा के संस्थापक सदस्य भुवन जोशी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी सरकार उस हर आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है जो सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है।
यहां जारी बयान में आप नेता भुवन जोशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति की अलख जगाने वाले मनीष सिसौदिया को केंद्र सरकार ने सीबीआई और ईडी का गलत इस्तेमाल कर जेल भेज दिया और अब अडानी मामले पर मुखर होकर सवाल उठा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म कर मोदी सरकार ने दिखा दिया है कि वह अपने ऊपर पूछे गए सवालों से घबरा गयी है।
बयान में आप के संस्थापक सदस्य भुवन जोशी ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार को अडानी मामले के सामने आने के बाद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सवाल चुभ रहे थे और सरकार ने इस मामले पर कोई जांच तो नही बिठाई उलटा सरकार पर सवाल उठा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ही खत्म कर डाली। भुवन जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से देश ही नही विदेशों में भी भारत सरकार की छवि धूमिल हुई है।

आप नेता ने कहा कि भाजपा के कई नेता आपत्तिजनक बयान देने के लिए मशहूर है लेकिन उनकी ना तो सदस्यता खत्म हुई,ना ही उनके खिलाफ ईडी,सीबीआई जांच हुई। कहा कि विपक्ष के नेताओं को भाजपा भ्रष्ट बताती है और जब वह भाजपा ज्वाइन कर ले तो उसके सारे दाग धुल जाते है और वह कथित देशभक्तों की जमात में शामिल हो जाता है। कहा कि देशभक्ति के नाम पर सरकार ने पूरे देश भर में नफरत का माहौल बना दिया है और इस देशभक्ति की आड़ में मुनाफा देने वाले संस्थानों को बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदरीनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *