बिलासपुर न्यूज : आनंद शर्मा अनुभवी तो जमीनी नेता हैं सतपाल रायजादा : राम लाल ठाकुर

सुमन डोगरा, बिलासपुर। प्रेस को जारी बयान में पूर्व मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम लाल ठाकुर ने कहा कि काफी चिंतन मंथन के बाद पार्टी हाईकमान ने बड़ी सूझ-बूझ से कांगड़ा और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनावों के उम्मीदवारों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा बहुत अनुभवी प्रत्याशी है वही सतपाल सिंह रायज़दा एक जमीनी स्तर के नेता है।

आनंद शर्मा पूर्व ने पूर्व की केंद्र सरकारों में कबीना मंत्री रह कर हिमाचल प्रदेश की सरकारों के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है। आनंद शर्मा एक भारतीय राजनेता और भारत सरकार के पूर्व वाणिज्य और उद्योग और कपड़ा कैबिनेट मंत्री व साल 2006 में विदेश राज्य मंत्री भी रहे हैं और संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता हैं भी रहे हैं।

हिमाचली पृष्ठभूमि के होने के साथ साथ वह कई सामाजिक और खेल संगठनों और विकलांगता क्षेत्र में एक अखिल भारतीय गैर सरकारी संगठन से भी जुड़े रहे हैं, इनका हिमाचल प्रदेश व भारतवर्ष के छात्र और युवा आंदोलन में एक प्रमुख स्थान रहा है, वे हिमाचल कांग्रेस पार्टी के छात्र विंग एनएसयूआई के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। वह भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भी रहे। इनका देश की संसदीय प्रणाली में एक लंबा अनुभव रहा है और देश की निवेश नीति बनाने में इन्होंने अहम योगदान दिया है।

वहीं सतपाल रायजादा जिला ऊना के पूर्व विधायक रहे हैं, बिलासपुर में पढ़े-बढ़े हैं और युवाओं के मुद्दों पर इनकी भूमिका अग्रिणी रही है। उन्होंने कहा रायजादा हॉकी के उम्दा खिलाड़ी भी रहें हैं, विदेश में नौकरी करने के कारण इनके संबंध हिमाचल और पंजाब के एन.आर. आई. संघो से भी बहुत अच्छे हैं और वहां से वित्तिय प्रबंधन करके इन्होंने गैर सरकारी सामाजिक उत्थान में भी एक सकारात्मक भूमिका निभाते हैं।

कुछ गरीब परिवारों को तो रायजादा ने गोद भी ले रखा है, इसके अलावा यह अपने विधानसभा क्षेत्र और जिला ऊना में व्यमशालायें खुलवाने के लिए भी जाने जाते हैं। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्षा और कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा और हमीरपुर लोकसभा सीटों पर कर्मठ और बुद्धिजीवी उमीदवारों का चयन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग …कपूर का चयन एकता राष्ट्रीय यूथ अवार्ड -2024 के लिए

राम लाल ठाकुर ने कहा कि देश में जो अलोकतांत्रिक व्यवस्था पनप रही है कांग्रेस उस व्यवस्था पर इन चुनावों में कड़ा प्रहार करेगी और इंडी गठबंधन इस बार लोकसभा चुनावों में अग्रणी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  VIRAL VIDEO : मदर्स डे से पहले गौरेया मां के साथ बच्चों की रेस्टोरेंट में पार्टी का क्यूट सा वीडियो खींच रहा ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *