हल्द्वानी… बोले तो हरामखोर : कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बयान से नाराज आप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

हल्द्वानी। कैबिनेट मंत्री और नरेंद्र नगर विधानसभा से एमएलए सुबोध उनियाल के केजरीवाल पर जनता को हरामखोर बनाने आरोप के खिलाफ आप कार्यकर्ता बिफर गए। उन्होंने जेल रोड चौराहे पर मंत्री उनियाल का नारेबाजी के साथ पुतला दहन किया।


इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अभी तक बीजेपी और कांग्रेस के शासनकाल में सरकारों ने अपनी तरफ से जनका तो कोई सुविधा जनता को नहीं और अब जब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड राज्य के लिए अच्छी कार्य नीतियां सामने ला रही है तो इनको समस्या हो रही है।

हल्द्वानी… गुस्सा : हरिद्वार के प्रभागीय वनाधिकारी के खिलाफ हल्द्वानी रूद्रपुर के कर्मचारियों ने निकाली भड़ास, काम छोड़ लगाए नारे

इस मौके पर आप के विधानसभा क्षेत्र प्रभारी समित टिक्कू ने कहा कि सब जानते हैं कि उत्तराखंड राज्य की जनता ने अभी तक कांग्रेस और बीजेपी को ही वोट दिया है क्योंकि उनके सामने तीसरा कोई विकल्प नहीं था अब आम आदमी पार्टी के रूप में तीसरा विकल्प सामने आ गया है और अच्छी कार्यप्रणाली लेकर आया है तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियां इस चीज का विरोध कर रही है। सरकार की तरफ से नेताओं को इतनी सारी सुविधाएं मिल रही हैं तब उस पर कोई कुछ नहीं बोलता। लेकिन जब योजना उत्तराखंड राज्य की जनता के लिए आ रही है तो इनको तकलीफ हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

सितारगंज…सनसनी : ज्वैलर्स के परिवार के चार लोगों की नृशंस हत्या, दो शव घर में और दो झाड़ियों में मिले


उन्होंने कहा कि देवभूमि कहे जाने वाले उत्तराखंड को इस तरीके से अपमानित किया जाना कहां तक उचित है ? आज उत्तराखंड की जनता को आम आदमी पार्टी के रूप में बहुत अच्छा विकल्प उनके सामने है और चंडीगढ़ में नगर निगम के चुनाव में होने वाली जीत ने आम आदमी पार्टी को और मजबूत किया है कहीं ना कहीं यह डर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में देखा जाने लगा है। जो सड़कें इन नेताओं के लिए एक रातों में बन के तैयार हो जाती हैं वह सड़कें 21 साल में भी नहीं बन पाई है जो अस्पताल किसी नेताओं के निरीक्षण के समय ठीक कर दिए जाते हैं, वे अस्पताल भी अभी तक ठीक से नहीं बन पाए हैं। यह दर्शाता है कि कहीं ना कहीं उत्तराखंड राज्य की जनता अब अपने लिए एक पूर्ण और विकसित राज्य चाहती है ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

सितारगंज …बाप रे। कस्टम ने इनोवा में लाद कर लाए जा रहे 173 जिंदा कछुए किए बरामद, 4 कार सवार तमंचे लहराते हुए भाग निकले


उन्होंने कहा कि जनता अपना एक ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहती है जो उनकी बात सुने उनकी समस्याएं सुने चाहे वह सड़क संबंधी समस्या हो चाहे वह रोजगार संबंधी हो। चाहे वह स्वास्थ्य संबंधी हो चाहे वह शिक्षा संबंधी। उनको आम आदमी पार्टी के रूप में बहुत अच्छा विकल्प दिखाई दे रहा है और आम आदमी की बयार जिस तरीके से बह रही है उससे यही साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस दोनों को अपनी सीटें खोने का डर सताने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

रानीपोखरी… ब्रेकिंग : बड़कोट—भोगपुर मार्ग पर लगभग 4 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार, महिला स्मगलर को सौंपने डांडी जा रहा था, जिले के स्कूली छात्रों में थी सप्लाई

समित ने कहा कि सुबोध उनियाल का भड़काऊ भाषण भी इसी श्रेणी में आता है उत्तराखंड की जनता के लिए हरामखोर शब्द का प्रयोग पूर्णता अमान्य है। ऐसे बयान जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और इस तरीके की बातें कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के अंदर की खामियां उजागर करता है। इस अवसर पर श्रीकांत खंडेलवाल, दीप पांडे, रमेश कांडपाल, शमी कुरैशी, रईसुल हसन, जितेंद्र, नरेंद्र, दीप, विक्की, अरबाज, अफजल, अनीश अहमद, असद वारसी जलीश अहमद, मोहनी देवी, रेणुका, खुशबू, दीपा, प्रिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *