सितारगंज …बाप रे: कस्टम ने इनोवा में लाद कर लाए जा रहे 173 जिंदा कछुए किए बरामद, 4 कार सवार तमंचे लहराते हुए भाग निकले

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
कस्टम विभाग ने एक इनोवा गाड़ी से चार बोरों में भर कर लाए जा रहे 173 जिंदा कछुओं को बरामद किया है। वाहन में सवार चार लोग कस्टम की टीम पर हथियार तानकर मौके से भाग निकले। फिलहाल कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है। इनोवा को कस्टम विभाग के खटीमा कार्यालय में पहुंचा दिया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार कस्टम अधीक्षक सुधाकर तिवारी की अगुवाई में निरीक्षक संदीप शर्मा, मो. कासिम, अशोक कुमार,सुनील की टीम को खबर मिली एक इनोवा गाड़ी में उत्तर प्रदेश की ओर से कुछ आपत्तिजनक सामान आ रहा है। कस्टम की टीम ने संदिग्ध इनोवा का पीछा शुरू किया और यूपी और उत्तराखंड के सीमांत खुनसरिया के मैनाझुंडी के बीच टीम ने इनोवा को रूकवा लिया।

रानीपोखरी… ब्रेकिंग : बड़कोट—भोगपुर मार्ग पर लगभग 4 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार, महिला स्मगलर को सौंपने डांडी जा रहा था, जिले के स्कूली छात्रों में थी सप्लाई

इससे पहले की टीम कार सवारों को दबोच पाती कार से उतरे चार लोग हाथों में तमंचे लहराते हुए भाग निकले। इसबीच वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई लेकिन कस्टम के अधिकारियों ने उसे यह कहते हुए वापस कर दिया कि कार में क्या सामान है उन्हें पता नहीं है। यदि वन विभाग से संबंधित सामान हुआ तोटीम की मदद अवश्य लेंगे। वाहन को कस्टम की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया।

बागेश्वर…बर्फबारी : जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात, जिले भर में बारिश, ठंड बढ़ी

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं, ऐसा रहेगा 5 मई तक के मौसम का हाल


वाहन को कस्टम के खटीमा कार्यालय में पहुंचाया गया। और उसकी तलाशी ली गई। कार में चार भरे हुए बोरे बरामद हुए। इनमें 173 जिंदा कछुए बरामद हुए।
अब वन विभाग को कछुओं को सुपुर्द लेने के लिए पत्र लिखा जा रहा है। कस्टम विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *