किरतपुर साहिब…लूट: पंजाब में नेशनल हाईवे के टोल बैरियरोें पर पुलिस से ही चल रही मनमानी
किरतपुर साहिब। पंजाब के किरतपुर साहिब में स्थित नेशनल हाईवे पर लगाए गए टोल बैरियरों पर पुलिस वालों से लूट के गंभीर आरोप लगे हैं।
आपको बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा 2 वर्ष पहले पंजाब में स्थित सभी टोल प्लाजों व उच्च अधिकारियों को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें माध्यम से कहा गया था कि पंजाब में जितने भी टोल बैरियर लगे हैं उन पर पुलिस कर्मियों से किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं वसूला जाएगा और ना ही उनकी कोई पर्ची काटी जाएगी।
नोटिफिकेशन में कहा गया था कि मात्र पुलिसकर्मी अपना आई कार्ड दिखाकर टोल बैरियर से आ जा सकते हैं, लेकिन पंजाब के किरतपुर साहिब में स्थित टोल बैरियर पर अब एक पुलिसकर्मी ने टोल बैरियर पर कार्यरत कर्मियों व मैनेजमेंट पर टैक्स वसूलने के आरोप लगाए हैं, साथ ही कहा गया है कि टोल कर्मियों द्वारा दादागिरी दिखाते हुए पुलिस वालों से लूट की जा रही है। आई कार्ड दिखाने के बावजूद भी उन्हें नहीं जाने दिया जाता।
लो कल्लो बात… BJP के ब्लॉक प्रमुख ने युवती के साथ किया गैंगरेप
उनकी जबरन उनकी पर्ची काटी जा रही है, वहीं उनसे आने- जाने के लिए टोल बैरियर पर उनसे टोल टैक्स वसूला जा रहा है। पुलिसकर्मियों ने सरकार वह नेशनल हाईवे अथॉरिटी के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इन कर्मियों के खिलाफ जहां कार्रवाई की जाए और उन्हें जब सरकार द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है तो उसका फायदा पुलिसकर्मियों को भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कर्मियों ने सरकारी आदेशों का पालन नहीं किया तो वह इस मुद्दे को केंद्रीय मंत्री के समक्ष भी रखा जाएगा।
हादसा: हाईवा ने मारी रोडवेज की बस को टक्कर, 1 की मौत, 20 घायल
इस बारे में जब हमने नेशनल हाईवे पर स्थित टोल बैरियर पर तैनात मैनेजर से बात की तो उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के चलते 1 साल तक टोल बैरियर बंद रहे और अब नए बैरियर पर नए कर्मियों की तैनाती की गई है। जिसके चलते यह गलती हुई है। उन्होंने कहा कि आगे इस बात का ध्यान रखा जाएगा।