श्री रेणुका जी ब्रेकिंग : सेना आधे घंटे में ढूंढ निकाला रेणुका झील में दो दिन पहले डूबे व्यक्ति का शव

श्री रेणुका जी। रेणुका झील में डूबे व्यक्ति के शव को 24 घंटे के बाद निकाल लिया गया है। सेना की मदद से शव को झील से निकालने में सफलता मिली है। सेना के जवानों ने मात्रा आधा घंटे के भीतर मात्र सात मीटर की दूरी से ही शव बरामद कर लिया। रेणुका पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वीरवार सुबहा पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


हालांकि मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। उसने आत्महत्या की या वह झील में डूब गया था पुलिस इन सवालों के जवाब ढूंढने का प्रयास कर रही है।


मिली जानकारी के मुताबिक बनाहां की सेर के सिरत गांव निवासी 52 वर्षीय विश्वदेव मंगलवार यानी कल सुबह 11 बजे के करीब अपने घर से बिना बताए निकल आया था।

उसके कपड़े, मोबाइल व सामान शाम को रेणुका झील के किनारे एक पेड़ पर टंगे मिले। इसके बाद पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने अपने स्तर पर भी शव को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन आज यानी बुधवार की देर शाम सेना के सर्च आपरेशन से ही सफलता हाथ लगी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

सर्च आपरेशन के दौरान एसडीएम नाहन सलीम आजम तहसीलदार ददाहू सुमेध शर्मा सेना के अधिकारी, एएसआई मौती लाल, सीईओ भरत सिंह ठाकुर व मृतक के परिजन मौके पर मौजूद रहे।


मृतक के बडे पुत्र जगदीप ने बताया कि वर्ष 2017 उसकी मां की गुमशुदगी के बाद से ही उसके पिता का मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। मंगलवार को वह रोजमर्रा की तरहा लहसुन के खेत में काम कर रहे थे। अचानक 11 बजे बिना बताए घर से निकल गए। लेकिन शाम को उन्हें रेणुका थाने से हादसे की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप


उधर एसडीएम नाहन सलीम आजम ने शव बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करावा कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *