धर्मक्षेत्रे … केदारनाथ धाम में होगी 10 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों के ठहराने की व्यवस्था
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में इस बार तीर्थयात्रियों के हुजूम उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने 10 हजार से अधिक यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करने को तैयारी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन केदारनाथ धाम में यात्रियों को बाहर न रहना पड़े, इसके लिए ठहरने की सभी संभावनाओं को लेकर योजना बनाई जा रही है।
केदारनाथ धाम से व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लौटे जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि इस बार देश-विदेश के यात्रियों के अधिक संख्या में केदारनाथ धाम आने की संभावना है। इसको देखते हुए यात्रियों के रुकने की बेहतर व्यवस्था के प्रयास शुरू हो गए हैं।
उत्तराखंड…ब्रेकिंग: घर से निकलीं दो किशोरियां लापता
केदारनाथ में जीएमवीएन अपने गेस्ट हाऊस के अलावा टेंट कॉलोनी, हट्स और अस्थाई टेंट लगाकर यात्रियों को रुकने की सुविधा देगा। जबकि कई प्राइवेट होटल-लॉज में भी यात्री रुकने की बेहतर व्यवस्था होगी। सरकारी व्यवस्था से करीब 5 हजार और प्राइवेट व्यवस्था से भी करीब 5 हजार यात्रियों के केदारनाथ में आसानी से रुकने की व्यवस्था की जा रही है।
उत्तराखंड…ब्रेकिंग : यहां आग से झुलसते जंगल में मिला अधजला इंसानी शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी
जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ में यात्रियों के ठहरने के लिए और भी संभावनाओं पर विचार चल रहा है।
ऐसी नौबत नहीं आने दी जाएगी कि यात्री को बाहर रहना पड़े। इसके लिए संबंधित अफसरों को अभी से तैयारी शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि केदारनाथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए वह दोबारा 18 से 20 अप्रैल के बीच केदारनाथ जाएंगे।
केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि तीर्थपुरोहितों के होटल, लॉज में करीब 8 हजार तीर्थयात्रियों को ठहराने की व्यवस्था है।
पीने के अलावा भी कई काम आती हैं वाइन, चौंका देंगे इसके इस्तेमाल
हल्द्वानी…ये क्या: पति निकला दहेज लोभी, सास ने कब्जा लिए जेवर और ससुर रखता है गंदी नजर, हल्द्वानी की बेटी पहुंची पुलिस की शरण