हल्द्वानी…BREAKING NEWS : विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड पर संकट के बादल, निवेशकों में भगदड़, कंपनी सीएमडी और सहयोगी पर केस दर्ज

हल्द्वानी। यहां की विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड कंपनी के सीएमडी अरविंद पंत और उनके सहयोगी योगेश कुमार कांडपाल पर हल्द्वानी व उसके आसपास के 21 लोगों ने 3 करोड़ रूपये से अधिक की धनराशि डकार जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर ऐसी ही एक निवेशक हेमा बधानी के पति हरीश बधानी ने पुलिस को सौंपी है। उन्होंने तहरीर में 21 लोगों के नाम दिए हैं जिनकी लगभग 3 करोड़ से अधिक की धनराशि कंपनी में लगी है। पुलिस ने अरविंद पंत और उनके सहयोगी योगेश कुमार कांडपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा420 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


बधानी ने दी गई तहरीर में कहा है कि विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड कंपनी के सीएमडी बिठौरिया नंबर-1 की सोल्जर कालोनी निवासी अरविंद पंत के आश्वासन उन्होंने और अन्य कई लोगों ने कई करोड़ रूपये कंपनी में निवेश किए थे।


पंत की अन्य कंपनियां विजन सोशल सोसाइटी, अतुल विजन वेलफेयर सोसाइटी, विदित अक्षय विजन निधि लिमिटेड, अपूर्व कुमाऊँ सदस्य विकास निधि लिमटेड, एराईज गैलक्सी हल्द्वानी भी हैं और इनके संस्थापक सीईओ एवं डायरेक्टर अरविन्द पन्त ही हैं। पंत के माध्यम से ही सभी कम्पनियों का फण्ड मैनेजमेन्ट 2014 से अब तक रहा है । सभी कम्पनियों में सीईओ अरविन्द पन्त के दिशानिर्देशों के अनुसार रहा है, वर्तमान में इनके द्वारा प्रार्थी व अन्य सदस्यों को कोई उचित जानकारी नहीं दी जा रही है। उल्टा मुझ उन पर ही दोषारोपण किया जा रहा है ।

शिकायत के अनुसार अक्टूबर 2021 से अरविन्द पन्त के सहयोगी मल्ला ब्यूरा, काठगोदाम निवासी योगेश कुमार काण्डपाल ही कंपनी का पूरा कामकाज देख रहे हैं। सीएमडी अरविन्द पन्त को कई बार बधानी व अन्य सदस्यों ने सम्पर्क करने की कोशिश की, किन्तु किसी का भी उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया और न ही उनका कोई फोन ही लग पा रहा है । सीएमडी अरविन्द पन्त कई बार उन्हें व अन्य सदस्यों को धन वापसी के झूठे आश्वासन दे चुके हैं। पंत ने उन लोगों को चैक भी दिए जो कि बाउन्स हो गए। जिसमे प्रार्थी व उसकी पत्नी का 34 लाख. रूपया व अन्य सदस्यों का भी कई लाख रूपया लगा है ।


तहरीर में बताया गया है कि चम्पा बिष्ट निवासी करायल चतुर सिंह राजारानी विहार फेस.1 का धनराशि 45 लाख, पुष्पा बिष्ट निवासी. ग्राम पीपलपोखरा न0 1 पो0 लामाचौड फतेहपुर का 11 लाख, गीता फर्त्याल निवासी छोटी रामणी नियर लामाचौड़ इंटर कॉलेज का 6 लाख 84 हजार, मोहन चन्द्र सती निवासी. नन्दपुर गैबुआ तहसील कालाढुंगी का 16 लाख, तारा दत्त दानी निवासी किशनपुर डोलिया पो. गैबुआ नैनीताल का 16 लाख रुपये, कुश राम निवासी प्रेमपुर लोश्यानी हल्द्वानी का 2 लाख,गोपाल दत्त गुणवन्त निवासी. किशनपुर छोई रामनगर का 20 लाख, हेमा बधानी निवासी ग्राम व पो0. कमौला का 34 लाख, रमा रावत निवासी, करायल चतुर सिंह राजारानी विहार का 8 लाख, उमा रावत निवासी निवासी आईआरबी रामनगर (इनकी धनराशि अंकित नही है।) संतोष पंत निवासी गायत्री नगर काठगोदाम का 50 लाख, आनन्द सिंह निवासी जवाहर ज्योति मित्र कॉलोनी दमुवाढुंगा का 20 लाख, कान्ता महरा निवासी राजारानी विहार का 6 लाख, ममता बोरा निवासी करायल जोला साल का 4 लाख, शोभा बिष्ट निवासी मदनबेल चूनाखान का 16 लाख, घनानंद बेलवाल निवासी ग्राम बेलपोखऱा का 10 लाख, सरोज कैड़ा निवासी फतेहपुर लामाचौड़ का 12 लाख, भगवती नयाल निवासी ग्राम नाई जिला नैनीताल का 5 लाख, शोभा गोस्वामी निवासी बैलपड़ाव का 13 लाख,मीरा गिन्टी निवासी बैलपड़ाव, का 8 लाख व लक्ष्मी बिष्ट निवासी हल्द्वानी का 14 लाख रूपये कंपनी में फंसा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: लोकतंत्र के महापर्व की खूबसूरत तस्वीर सात फेरे के बाद दुल्हन पहुंची वोट डालने

इस तरह तीन करोड़ से अधिक धनराशि डूबने का निवेशकों को खतरा लग रहा है। सभी ने पुलिस से आग्रह किया है कि उनकी धनराशि वापस दिलाने के लिए अरविंद पंत व उनके सहयोगी योगेश कांडपाल पर कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो दोस्तों में शराब पीने के बाद हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे के सीने में मारी गोली, हालत नाजुक

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने निवेशकों की शिकायत पर अरविंद पंत और योगेश कांडपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *