हल्द्वानी…विवाह समारोह में आए हाईकोर्ट के सहायक समीक्षा अधिकारी पर हमला, फोन पर भी दी जान से मारने की धमकी

कालाढूंगी। परिवार के साथ कालाढूंगी के भीमपुरी में विवाह समारोह में गए हाईकोर्ट के सहायक समीक्षा अधिकारी पर दबंग ने हमला कर दिया। विवाह समारोह में शामिल होने आए लोगों ने बीच बचाव कर उस वक्त तो पीड़ित को वहां से निकाल दिया, लेकिन आगे जकर आरोपी ने फिर से उनका रास्ता रोक लिया और आरोपी ने मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए। जब आरोपी उन्हें हथियार से मारने की धमकी देने लगा तो जैसे तैसे समीक्षा अधिकारी ने भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन आरोपी उनके घर भी पहुंच गया। यहां भी उसने समीक्षा अधिकारी को धमकियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी।


मिल रही जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट में सहायक समीक्षा ​अधिकारी पद पर तैनात कालाढूंगी के उदयपुरी निवासी मनोज कुमार परिवार के साथ 24 फरवरी को रात लगभग आठ बजे भीमपुरी में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। यहां से रात लगभग 12 बजे जब वे समारोह से वापस अपने घर आ रहे थे तब समारोह स्थल के पास ही उदयपुरी निवासी सुनील कुमार उर्फ सुनिया ने उनके साथ गाली गलौच व हाथापाई शुरू कर दी।

इस बीच विवाह शामिल होने आए लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें वहां से निकाल दिया। मनोज कुमार के अनुसार थोडी दूर पहुँचने के बाद सुनील कुमार लाठी डंडों से लैस होकर फिर से उनके रास्ते में आ गया और मनोज के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट में मनोज के कपड़े भी फट गए।

आरोप है कि सुनील उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा था। सुनील ने अपनी शर्ट ऊपर उठाकर कहा कि अभी हथियार निकालकर उन्हें यहीं खत्म कर देगा । इसके बाद मनोज व उनके परिजन जैसे-तैसे मौके से भाग कर घर पहुंचे। कुछ देर बाद सुनील कुमार उनके घर ही पहुंच गया। वह घर के बाहर से गाली-गलौच करने लगा तथा घर से बाहर निकलने के लिए कह रहा था।


मनोज के अनुसार सुनील कुमार ने शाम के समय उनके छोटे भाई पीआरडी जवान हेमंत कुमार को फोन कर के उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी। मनोज का आरोप है कि सुनील ने विवाह समारोह में साजिशन ही उन पर हमला किया था। उनका कहना है कि सुनील कुमार एक शातिर व आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है तथा अपना भय दिखाकर गांव के लोगों डराता-धमकाता है । उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा की भी पुलिस से गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: एचएएस धर्मपाल चौधरी सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *