नालागढ़…खाकी पर हमला : सैनी माजरा में कुरूक्षेत्र पुलिस पर हमला, नशे के कारोबारी को दबोचने आई थी हरियाणा पुलिस की टीम, तीन जवान जख्मी, दो हमलावर पकड़े गए

नालागढ़। सैनी माजरा में एक नशा तस्करी के मामले की तफ्तीश करने आई हरियाणा पुलिस के 5 जवानों पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के कुरुक्षेत्र से नशा तस्करी के मामले में 5 सदस्यों की टीम नालागढ़ तफ्तीश के लिए आई थी, जैसे ही वह सैनी माजरा में पहुंची और एक ढाबे पर एक व्यक्ति से पूछताछ करने लगी तो वहां पर स्थित लोगों ने पुलिस के 5 जवानों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें नालागढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा कर उनका इलाज करवाया गया है।

उत्तराखंड… राजनीति : सपा ने घोषित की 21 उममीदवारों की दूसरी सूची, खटीमा, डोईवाला, रामनगर, ऋषिकेश, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट आदि जगहों से यह है उम्मीदवार

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस थाना नालागढ़ के प्रभारी श्याम लाल ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया गया है। उनका कहना है कि मामले में कुछ अन्य लोग फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की एक टीम तफ्तीश के लिए नालागढ़ के तहत जगतखाना के पास आई थी तो वहां पर उनके ऊपर हमला किया गया है। जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

कुमाऊं…राजनीति : जिताऊ उम्मीदवार के चक्कर में कम से कम 6 सीटों पर पुराने कार्यकर्ताओं को निराश कर बैठी भाजपा

आपको बता दें कि बीते दिनों नालागढ़ के एक ट्रक चालक से हरियाणा के कुरुक्षेत्र में करीबन साढ़े 4 किलो अफीम पकड़ी गई थी जिस पर पुलिस जांच कर रही थी। जांच में कुछ अन्य लोगों के भी नाम सामने आए थे, जिस पर तफ्तीश करने के लिए पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को हरियाणा के कुरुक्षेत्र बुला कर उसे गिरफ्तार कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार

10वीं की छात्रा का अपहरण: 3 माह से तलाशने के बाद थाने से 5 किमी दूर बंधक मिली

इस मामले में कुछ अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे थे जिस पर तफ्तीश करने के लिए पुलिस नालागढ़ आई थी जैसे ही पुलिस की टीम नालागढ़ के तहत सैनी माजरा गांव में आई और वहां पर एक व्यक्ति का नाम इस केस में जुड़ा था जैसे ही पुलिस उससे पूछताछ करने लगी तो पुलिस की टीम के ऊपर ढाबे पर हमला कर दिया गया और पुलिस से हमलावरों ने उनके हथियार भी छीन लिए।
पुलिस के जवानों के साथ जमकर मारपीट की गई, हमले में हरियाणा के तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अब इस मामले में नालागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े हुए 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

यूपी…बसपा से टिकट न मिलने पर थाने में रोए नेता जी, अब कांग्रेस ने पत्नी को दिया टिकट

जानकार सूत्रों की माने जगतखाना के पास एक ढाबे पर जिस व्यक्ति को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए आई थी वह व्यक्ति काफी लंबे समय से अवैध नशे का कारोबार कर रहा है। कुरूक्षेत्र में गिरफ्तर व्यक्ति के साथ नालागढ़ के इस व्यक्ति की बैंक ट्राजेक्शन सामने आई थी। आज जब पुलिस ने उसे दबोचने की कोशिश की तो उसके साथियों ने पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया।

भाजपा : तो इसलिए कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *