इण्टर कालेज चनौदा में  हुआ जागरूकता शिविर का आयोजन 

अल्मोड़ा।  सिविल जज(सी0डि0)/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि  उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के क्रम में  महात्मा गॉधी स्मारक इण्टर कालेज चनौदा में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापक-अध्यापिकाओं को नालसा (आपदा पीड़ितो के लिए कानूनी सेवा योजना) 2010, नशीली दवाओं के दुरूपयोग, आपदा पीड़ितो, यौन शोषण पीड़ितों और मानसिक/शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों को कानूनी सेवा संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली कानूनी सेवाओं, आपदा प्रबन्धन, जैविक अजैविक कूड़े के निस्तारण, वरिष्ठ नागरिकों के कानूनी अधिकारी, साइबर अपराध, नालसा की सभी योजनाए, महिलाओं व बच्चों के अधिकार, पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह, बाल मजदूरी आदि विषयों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।

शिविर में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के सम्बन्ध में बताया गया और अनुरोध किया गया कि वह सभी नदी-नौलों व अन्य प्राकृतिक जल स्रोतो को साफ रखने का अपने स्तर से प्रयास करें। शिविर में छात्र-छात्राओं व उपस्थित 

अध्यापक- अध्यापिकाओं से वार्ता की गयी। उनसे समस्याओं के बारे में पूछा गया व प्राधिकरण से प्राप्त हो सकने वाली सहायताओं के बारे में भी बताया गया। शिविर में महात्मा गॉधी कॉलेज चनौदा के प्रधानाचार्य विजय सिंह भाकुनी, अध्यापक-अध्यापिकायें, पराविधिक कार्यकर्ता एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *