बद्दी…राजनीति:भगवान से दुआ करें प्रदेश की जनता,अगले दौर में नहीं आए कोई महामारी:सीएम ,कोविड के चलते तीव्र गति से नहीं हो पाया विकास
बद्दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बद्दी में एक दिवसीय दौरा किया ।आपको बता दें कि जयराम ठाकुर बद्दी के निमंत्रण पैलेस में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड के तकनीकी कर्मचारी संघ के वार्षिक अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे सीएम जयराम ठाकुर का बद्दी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और उसके बाद उन्हें कर्मचारी संघ के सदस्यों द्वारा टोपी और शॉल देकर भी सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर द्वारा अधिवेशन में उपस्थित हुए लोगों को भी संबोधित किया गया और सीएम ठाकुर ने कहा की बीते दिनों पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव थे जिनमें से 4 राज्यों में पहले ही भाजपा की सरकार थी और भाजपा की सरकार 4 राज्यों में रिपीट हुई है उन्होंने दावा किया है कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की सरकार प्रदेश में भारी बहुमत के साथ रिपीट होगी और अपनी सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि जब से उनकी सरकार बनी थी तब से कोविड-19 का दौर शुरू हो गया था और वही जानते हैं उन्होंने इस दौर को किस तरह झेला है उन्होंने कहा है कि कोविड-19 विकास में आड़े आया है जिसके चलते प्रदेश में जिस तीव्र गति से विकास होना था उस तीव्र गति से विकास नहीं हो पाया उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की है कि भगवान से दुआ करें कि आगामी 5 सालों में इस तरह की कोई महामारी ना आए और फिर भाजपा की सरकार फुल स्पीड में रुके हुए विकास कार्य कर पाए ।
उन्होंने कहा कि अगर कोविड-19 नहीं होता तो बहुत तीव्र गति से प्रदेश का विकास होना था लेकिन उन्होंने कहा कि फिर भी सरकार ने कोशिश की है कि लोगों की समस्याएं हल हो पाए उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि पिछले सालों में भाजपा की सरकार से पहले कांग्रेस की सरकार सत्ता में थी और वह ना तो उस दौरान कोई कोविड-19 था फिर भी वह सरकारें प्रदेश का विकास करवाने में नाकाम रही थी। उन्होंने अपने संबोधन में कर्मचारियों की समस्याओं को भी हल करने का आश्वासन दिया है।