बद्दी… हस्ताक्षर अभियान:भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना हिंदुओं का जन्मसिद्ध अधिकार:नितिन
हिमाचल में ग्राम स्तर पर चलेगा अभियान

बद्दी स्थित अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाना हिंदुओं का जन्मसिद्ध अधिकार है और हिन्दू समाज अपने इस अधिकार से कोई समझौता नही करेगा, यह शब्द अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय ने कहे, बद्दी में

पत्रकारों को संबोधित करते हुए नितिन उपाध्याय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुओं ने चुनकर प्रधानमंत्री बनाया है और अखिल भारतीय हिंदू महासंघ उनसे मिलकर हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए अपील करेगा उन्होंने कहा कि अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू राष्ट्र बनाने में आनाकानी की तो वह सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटा सकते हैं।

एक प्रश्न के उत्तर में नितिन उपाध्याय ने कहा कि वर्ग विशेष द्वारा देश के अल्पसंख्यक समुदाय में हिन्दू राष्ट्र निर्माण अभियान के विरुद्ध साजिश के तहत भयभीत कर हस्ताक्षर अभियान को बाधित करने का कुप्रयास किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि भारत के हिन्दू राष्ट्र घोषित होने पर अल्पसंख्यक समुदाय को हिंदुओं के बराबर समान अधिकार प्राप्त होंगे । उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से भयभीत न होकर हस्ताक्षर पुस्तिका में हस्ताक्षर कर हिन्दू महासभा के साथ हिन्दू राष्ट्र की आवाज बुलंद करने का आह्वान किया ।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रजनीश ठाकुर, प्रदेश महासचिव विपुल मित्तल, सदस्य कुलदीप ने हिमाचल प्रदेश में चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी सांझा की।

यह भी पढ़ें 👉  सिरमौर के राजगढ़ में गरजे सुक्खू : लोकतंत्र की हत्या का प्रयास कर रही भाजपा

हस्ताक्षर अभियान समिति में चार राज्यों के प्रभारी का दायित्व संभाल रही निहारिका शर्मा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वीर सावरकर के हिन्दू राष्ट्र निर्माण के अधूरे मिशन को हिन्दू समाज ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में पूरा करने की ठानी है ।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के साथ अब केमिस्ट एसोसिएशन भी लेंगे टीबी संभावितो के सैंपल

उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज जाति , पंथ , भाषा और प्रान्त का भेदभाव भूलकर हिन्दू राष्ट्र के लिए एकजुट हो रहे हैं , जो हिंदुओ की एकता के लिए स्वर्णिम युग का आगाज है ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: कंडाघाट का युवक और भावानगर की युवती 12.26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

राष्ट्रीय प्रवक्ता कामिनी झा ने बताया नीतिन उपाध्याय की प्रेरणा से हस्ताक्षर अभियान का लक्ष्य पूरा होगा और भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित होकर ही रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *