बद्दी…शिक्षा:आईटीआई महिला नालागढ़ की छात्राओं ने किया माइक्रोटेक न्यू टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड का दौरा, नई-नई तकनीकों की ली जानकारी

बद्दी (शिव कुमार)। बद्दीआई.टी.आई. महिला नालागढ़ की छात्राओं ने माईक्रोटैक न्यू टैक्रोलीॅजी प्राईवेट लिमिटेड (एम.एन.टी.पी.एल.-2) काठा बददी का दौरा किया और कम्पनी में प्रयोग की जाने वाली नई-नई तकनीकों की जानकारी प्राप्त की। संस्थान की ईलैक्ट्रीशियन व एस.ओ.टी. ट्रेड की 42 छात्राओं ने एच.सी.एम. शारदा देवी, अध्यापक चंद्रकांता, राकेश कुमार व कौशल्या देवी के साथ कम्पनी का भ्रमण किया।

प्लांट प्रभारी कुलजीत के निर्देशानुसार कमल प्रकाश, श्रीकांत मोल्डिंग, राकेश कुमार, संदीप शर्मा, सरिता, रीचा, दीपीका आदि ने छात्राओं को यू.पी.एस., एम.सी.बी., आक्सीजन कंस्ट्रेटर आदि उत्पादों का नवीनतम मशीनों द्वारा उत्पादन की जानकारी दी और कहा कि हर उत्पाद तभी सफल होता है, जब उसकी गुणवता सही होती है।

उन्होंने उत्पाद बनाते वक्त बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से आग्रह किया कि वह कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें और प्रैक्टीकल नॉलेज अधिक-अधिक लें।

प्लांट प्रभारी कुलजीत ने बताया कि माईक्रोटैक के चेयरमैन सुबोध गुप्ता की सोच है कि व्यवसाय के साथ-साथ छात्रों को भी प्रशिक्षण दिया जाए और समाज सेवा के कार्य किए जाएं।

आई.टी.आई. के प्रधानाचार्य जोगिंद्र शर्मा ने बताया कि कम्पनी का यह सराहनीय कदम है कि छात्रों को अपने खर्च पर ले जाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इससे छात्रों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कई वर्षों बाद मंगलवार को आई हनुमान जयंती, हनुमान मंदिरों में सुबह से ही लगा भक्तों का तांता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *