बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट के मंडलखेत के व्यापारी की बाइक समेत खाई में गिरने से मौत
बागेश्वर। कपकोट मंडलखेत के व्यापारी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अपने गांव गैनाड़ से लोटते समय वह बाइक समेत खाई में गिर गए। उन्हें घायलावस्था में पहले सीएचसी कपकोट लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भर्ती किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। भराड़ी के व्यापार मंडल अध्यक्ष व कपकोट के तारा सिंह कपकोटी ने बताया कि व्यापारी के निधन के शोक में गुरुवार को बाजार बंद रहेगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडलखेत कपकोट निवासी 53 साल के मान सिंह कपकोटी पुत्र त्रिलोक सिंह कपकोटी बुधवार को अपनी बाइक से अपने पैतृक गांव गैनाड़ गए। लौटते समय वह बाइक समेत खाई में गिर गए। उस वक्त सरयू नदी में कुछ मजदूर काम कर रहे थे।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट के मूनार गांव निवासी महिला सरयू में बही, घास काटने के लिए गई थी जंगल, शाम को मिला नदी से शव
उन्होंने गांव में आवाज लगाकर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद खुशाल सिंह, सुंदर सिंह तथा हयात सिंह मौके पर पहुंचे और उन्हें खाई से बाहर निकाला तथा 108 एंबुलेंस के माध्मय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ब्रेकिंग न्यूज : मोदी सरकार की केंद्रीय कर्मचारियों को सौगात, डीए 17 से बढ़कर 28 प्रतिशत किया
उन्हें तारा सिंह कपकोटी और नवीन कपकोटी जिला अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद गांव और कपकोट में शोक की लइर दौर गई। मृतक की पत्नी उमा घटना की सूचना के बाद से बेहोश है। भराड़ी के व्यापार मंडल अध्यक्ष व कपकोट के तारा सिंह कपकोटी ने बताया कि व्यापारी के शोक में गुरुवार को बाजार बंद रहेगी।