बागेश्वर न्यूज : अब कामचोर ठेकेदारों को सबक सिखाने की तैयारी में जल संस्थान, नए टेंडर जमा करते समय देना होगा पुराने काम का ब्यौरा
बागेश्वर। सरकारी योजना में कामचोरी करने वाले ठेकेदारों को जल संस्थान ने सबक सिखाने की तैयारी कर ली है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने कहा है कि पूर्व में जिन ठेकेदारों ने अपने कार्य पूरे नहीं किए हैं उन्हें नई निविदा लेने से पूर्व शपथ पत्र देना होगा। विभाग के इस आदेश से ठेकेदार सहमे हुए हैं। जबकि इमानदारी से अपना कम करने वाले ठेकेदार इन दिनों छाती चौड़ी करके घूम रहे हैं।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार टम्टा ने बताया कि विभिन्न योजनाओं में पूर्व में कई ठेकेदारों ने निविदा खरीदी तथा कार्य करने का अनुबंध किया। परंतु निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण नहीं कर पाए तथा पूर्व के कार्य को पूर्ण किए बिना ही नया कार्य करने के लिए निविदाएं खरीद रहे हैं।
बागेश्वर न्यूज : ओवर रेट शराब बेचनी महंगी पड़ी दुकान संचालक को, लगा 50 हजार का जुर्माना, अब बारी बार स्वामियों की
उन्होंने बताया कि समय पर कार्य न करने के कारण विभाग को लक्ष्य प्राप्ति में दिक्कतें हो रही हैं तथा जनता के लिए चलाई जा रही सरकार की योजना का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने आदेश जारी करके कहा है कि जिन ठेकेदारों ने पूर्व में लिए गए कार्य पूर्ण नहीं किए हैं।
बागेश्वर न्यूज : जिला चिकित्सालय रोड पर अतिक्रमणकारियों का बढ़ रहा कब्जा,पालिका व लोनिवि खामोश
उन्हें नई निविदा लेने से पूर्व शपथ पत्र पेश करना होगा जिसकी भाषा विभाग से उपलब्ध कराई जाएगी। अधिशासी अभियंता के इस आदेश से ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है जबकि कई ठेकेदारों ने इस निर्णय का स्वागत किया है।