बागेश्वर न्यूज : ओवर रेट शराब बेचनी महंगी पड़ी दुकान संचालक को, लगा 50 हजार का जुर्माना, अब बारी बार स्वामियों की
बागेश्वर। जनपद की देसी व विदेशी शराब की दुकान की दुकानों में ओवर रेट की शिकायतों पर कार्रावाई शुरू हो गई है। ऐसी ही एक दुकान के संचालक पर शिकायत सही पाए जाने पर पचास हजार रूपये का जुर्माना ठोका गया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रावचाई के लिए जिलाधिकारी को भी लिखा गया है। अभी जिले के कई बार संचालक बचे हैं जो बार से सरेआम शराब की बोतल बेचने की हिमाकत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। अब आकारी विभाग ऐसे बार स्वामियों के खिलाफ भी कार्रावाई की तैयारी में है।
जनपद की बागेश्वर समेत कांडा, गरूड़, शामा, भराड़ी की दुकानों में शराब की ओवर रेटिंग समेत गांवों में शराब पहुंचाने की शिकायत आम हो चली है। जिससे मदिरा प्रेमियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इधर आबकारी विभाग सब कुछ जानने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था।
बागेश्वर न्यूज : जिला चिकित्सालय रोड पर अतिक्रमणकारियों का बढ़ रहा कब्जा,पालिका व लोनिवि खामोश
शुक्रवार को इसकी शिकायत आबकारी निरीक्षक से की गई। जिस पर आबकारी निरीक्षक भुवन चंद्र डंगवाल ने अंग्रेजी शराब की दुकान का निरीक्षण किया तो शिकायत सही मिली। जिस पर दुकान का चालान किया गया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि दुकान के खिलाफ चालानी कार्रवाई की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजा है। इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
इधर विभिन्न बार संचालकों द्वारा शराब की बोतलें खुलेआम बिक्री की जा रही हैं बताया जा रहा है कि बार से बोतल की बिक्री शराब की दुकानों से सस्ती कीमत में की जाती है। जिससे राजस्व नुकसान हो रहा है। आबकारी निरीक्षक ने कहा कि बार संचालकों की शिकायत मिली है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।