हादसा…#बाजपुर: कोसी में पलटा ट्रेक्टर, मां बेटी नदी में बहे, सर्च आपरेशन जारी

बाजपुर। बाजपुर क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां लोगों से किराया लेकर कोसी नदी को पार कराने के काम में लगा एक ट्रैक्टर पलट गया। इसकी वजह से छह लोग पानी में जा फंसे। चार लोग तो किसी तरह पानी से निकल आए लेकिन एक महिला और उसकी सात वर्षीय पत्नी पानी में बह गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंची और
कोसी नदी में बही मांग बेटी की तलाश शुरू की गई। लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों का नदी में कुछ पता नहीं चल पा रहा है।

28 साल का हुआ ग्राफिक ऐरा #मोटाहल्दू : अपना स्टार्टअप शुरू करने वाले बच्चों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे -डॉ. घनशाला, लाखों का पैकेज पाने वाले दो छात्र भी सम्मानित


मिल रही जानकरी के मुताबिक सीतापुर कालोनी निवासी मंगल सिंह कोसी नदी के पास गुलजार पुर गांव में आधे पर खेती करता है। पिछले दिनों वह अपनी पत्नी मुन्नी देवी और सात वर्षीय बेटी सिमरन को लेकर खेत पर गया।

पर्दाफाश #हल्द्वानी: गोरापड़ाव के पास हुए गोलीकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, यह थी कौस्तुभ शर्मा को गोली मारने की वजह, गाड़ी में लगी थी फर्जी नंबर प्लेट, हथियार भी बरामद

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

इस बीच नदी में पानी बढ़ गया और तीनों उधर ही फंस गए। आज पत्नी की जिद पर मंगल सिंह पत्नी और बच्ची को लेकर सीतापुर कालोनी जने के लिए कोसी नदी तक पैदल आया। इसके बाद उसने वहां किराया लेकर ट्रेक्टर पर बिठा कर लोगों को नदी पार कराने वाले एक व्यक्ति को किराया दिया औ तीनो ट्रेक्टर पर सवार हो गए। इसी बीच एक और दंपति भी ट्रेक्टर पर सवार हो गया। कुल मिला कर ट्रेूक्टर पर मालिक समेत छह लेाग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का कुलपति बिष्ट ने किए निरीक्षण

सजा… सितारगंज : हसनैन मलिक छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित


ट्रैक्टर चला रहे उसके मालिक ने जैसे ही नदी के बीच में ट्रैक्टर को डाला तभी अचानक कोसी नदी में तेज बहाव आ गया और ट्रेक्टर असंतुलित हो कर नदी में पलट गया। ट्रैक्टर के पलट जाने से उस पर सवार सभी लोग नदी के तेज बहाव में फंस गये।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग

कोरोना अपडेट #देहरादून : कई दिन बाद आज एक कोरोना संक्रमित की गई जान, प्रदेश में 14 नए मरीज मिले, 21 ने हराया कोरोना को

पुलिस ने बताया कि इस दौरान वाहन का मालिक और एक महिला व पुरुष किसी तरह अपनी जान बचा कर बाहर निकल आये। कुछ देर में मंगल सिंह भी नदी से बाहर निकल आया लेकिन उसकी पत्नी और बेटी नदी के बहाव में बह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *