अल्मोड़ा…धोखाधड़ी : बैंक शाखा प्रबंधक दोस्त के साथ मिलकर खा गया 11 लोगों का ऋण! आरसी कटी- नोटिस घर पहुंचे तो चला पता, मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा। जिले के दुगालखोला स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा के प्रबंधक और उसे मित्र पर लगभग एक दर्जन लोगों ने ऋण की धनराशि हड़पने का आरोप लगाते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल उक्त लोगों ने जिलाधिकारी व एसएसपी को एक शिकायती पत्र भेजा था जिसके आधार पर यह केस दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक कट्यूड़ा निवासी कुंदन सिंह, मनोज कुमार, पाटिया निवासी जीवन लाल, देवेंद्र, शीतलाखेत निवासी नवीन चंद्र, सुनील कुमार, शैलेंद्र कुमार, महेश चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, शंकर राम,हवालबाग के पिल्खा गांव के निवासी राजेंद्र सिंह ने वर्ष 2016 —17 में अईडीबीआई बैंक से ऋण के लिए आवेदन किया था।
उत्तराखंड…कोरोना : सरकारी कार्यालयों की उपस्थिति में इन कर्मचारियों को मिली छूट
आरोप है कि शाखा प्रबंधक योगेश आर्या व सके मित्र राजेंद्र सिंह रौतेला ने उनके साथ धोखा धड़ी करके ऋण की सारी राशि हड़प ली। अब बैंक ने उनकी आरसी काट दी है और ऋण वसूली के नोटिस उन्हें भेजे जा रहे हैं। इससे सभी उक्त लोग और उनके परिवार तनाव में हैं।
उनका कहना है कि तनाव में उनमें कोई भी गलत कदम उठा सकता है। जिलाधिकारी और एसएसपी को भेजा गया यह पत्र कोतवाली में कार्रवाई के लिए भेजा गया। और आज पुलिस ने मामले में आरोपी शाखा प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।