सावधान… आज शाम से शुरू हो रहा है अग्नि पंचक, इस दौरान शुभ काम करने पर सामान्य पंचक से पांच गुना ज्यादा अशुभ फल प्राप्त होता है
ज्योतिष शास्त्र में पंचक को अशुभ नक्षत्र माना जाता है और इनमें भी अग्नि पंचक को ज्यादा दूषित माना जाता है। पंचक के दौरान किए गए कार्य के दुष्परिणाम पांच गुना बढ़ जाता है। यह पंचक आज 7बजकर 51 मिनट से से शुरू हो रहा है।
इसलिए यदि आप ज्योतिष शास्त्र में विश्वास रखतेहैंतो किसी भी शुभ काम से पहले ज्योतिषी से मशविरा अवश्य कर लें। चंद्रमा का गोचर जब कुंभ और मीन राशि में होता है तो उस समय चक्र को पंचक कहते हैं। इन 5 दिनों में विशेष संभलकर रहने की आवश्यकता होती है। वहीं जो पंचक मंगलवार के दिन से शुरू हो रहा हो उसे अग्नि पंचक कहते हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार, अग्नि पंचक 29 नवंबर 2022, मंगलवार को रात 07 बजकर 51 मिनट पर शुरू होगा और अगले पांचवें दिन तक यानी 4 दिसंबर 2022 रविवार को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर खत्म होगा। इन पांच दिनों में कोई भी शुभ काम करने से बचना चाहिए।
अग्नि पंचक के दौरान मशीनरी, औजारों और निर्माण कार्य से जुड़े सामानों को खरीदने से बचना चाहिए। क्योंकि इस समय आग लगने का डर ज्यादा होता है जिससे की और नुकसान हो सकता है।
अग्नि पंचक के दौरान दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार यह दिशा यमराज की दिशा मानी जाती है।
मान्यता है कि अग्नि पंचक में मंगल से जुड़ी चीजों का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना चाहिए।
इसके अलावा अग्नि पंचक के दौरान क्रोध करने से बचकर रहें, इससे आपको हानि पहुंच सकती है, वाणी पर संयम पर अनुशासन बनाए रखें।