बेतालघाट न्यूज : बेतालघाट-रामनगर- गर्जिया मोटर मार्ग की खस्ता हालत न सुधारी तो 31 अगस्त​ को तहसील कार्यालय पर धरना

बेतालघाट। अमेल, कटिमीगजरा, बिसगुली, लमजोल, लदासी, सिमतिया, जमीरा, बसेला, क्यारी,

बकुले आदि गांवों को जोड़ने वाली बेतालघाट—रामनगर गर्जिया मोटर मार्ग की दशा को सुधरवाने के लिए समाजसेवी राहुल अरोड़ा के नेतृत्व में ग्रामीण 31 अगस्त को तहसील कार्यालय पर एक दिवसीय धरना देंगे।

राहुल अरोड़ा ने कहा है कि इस सड़क के हालत इतनी खराब है कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिनमें वाहन फंस कर खराब हो जाते हैं। इसी वजह से अब इस क्षेत्र में पर्यटक नहीं आते। उन्होंने कहा कि खनन वाहनों की वजह से इस रोड की हालत खस्ता है।

उन्होंने कहा कि यदि सरकरीराहुल अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने अपनी संगठन बेतालेश्वर सेवा समिति की ओर से जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि सड़क की दशा नहीं सुधारी गई तो 31 अगस्त को इस क्षेत्र की जनता तहसील कार्यालय में एक दिवसीय अनशन करेेगी। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को सुबह दस बजे से शाम 6 बजे तक अनशन चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *