बागेश्वर… #कांग्रेस : वोटर्स को रिझाने में जुटी कांग्रेस, पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों को 16 दिसंबर तक सम्मानित करेगी कांग्रेस

बागेश्वर। उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य प्रदेश है। जहां साढ़े 4 लाख से ज्यादा सैनिक वोटर हैं। सैनिक वोटर भाजपा का कैडर वोट माना जाता है। जिसे अपने पक्ष में करने के लिए इस बार कांग्रेस हर तरीके के दांव पर फोकस कर रही है। इसके लिए हर कार्यक्रम में कांग्रेस सैनिक परिवारों का सम्मान करने में जुटी है।


इसी कड़ी में कांग्रेस ने आज बागेश्वर के कपकोट में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों के साथ ही उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि साल के अंत तक कांग्रेस ने हर उस परिवार तक पहुंचने का टारगेट लिया है कि जो आर्मी से जुड़े हैं।

हल्द्वानी… #राजनीति : हरदा पहुंचे राजपुरा, बोले— भाजपा सरकार ने बंद कर दी जनहित की कई योजनाएं, हम शुरू करेंगे

हरीश रावत ने कहा कांग्रेस 16 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करेगी। कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए हरीश रावत ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान देश के सैनिकों के लिए किए गये कार्यों को गिनाया। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

हरिद्वार… #दुखद : बहन की मौत से व्यथित भाई ने गंगा में छलांग लगाकर दी जान

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

आपको बता दें कि पहले ही उत्तराखंड में कांग्रेस 20 प्रतिशत पूर्व सैनिकों को टिकट देने का दांव चल चुकी है जो कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस को नई संजीवनी देने का काम कर सकती है। पूर्व सैनिकों को टिकट देने का दांव चुनावों में पहली बार कांग्रेस खेल रही है जो कि कांग्रेस के लिए उत्‍तराखंड में सत्‍ता में लौटने का रास्‍ता दिखा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए युवा पर्यटकों के ग्रुप में से तीन लोग गंगा में बहे, एक युवती को बचाया, युवक- युवती लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *