बेतालघाट न्यूज : सिमलखा के दुर्गा मंदिर में अनुष्ठान की तैयारियां जोरों पर, 10 अगस्त को होगा विशाल भंडारा
बेतालघाट । न्याय पंचायत सिमलखा में भंडारे की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। देवी मंदिर पुजारी लक्ष्मण सिंह भंडारी ने बताया सावन के इस शुभ एवं पवित्र माह के 10 अगस्त श्रावण शुक्ल पक्ष द्वितीया 26 गते को देवी भंडारा होना सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने सभ्ज्ञी क्षेत्रवासियों से इस धार्मिक अनुष्ठान में सहयोग करने की अपील की है। सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र जीना ने बताया कि ग्रामसभा के सभी युवा तन मन धन पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। ग्रामसभा के मंदिरों में साफ सफाई एवं मरम्मत का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
देश – विदेशों में रहने वाले क्षेत्रवासियों ने भी हर प्रकार की सहायता करने के लिए भरोसा दिलाया हैं। 10 अगस्त को शुभ मुहूर्त में हवन यज्ञ कर देवी को भोग लगाया जाएगा। साथ ही कन्याओं को भोजन कराने के पश्चात भंडारा शुरू कर दिया जाएगा।
काशीपुर ब्रेकिंग : अल्मोड़ा के युवक को चिढ़ाता रहता था काशीपुर का पेंटर, इसलिए गैंगस्टर के साथ मिलकर मार डाला, दोनों गिरफ्तार
इसी के साथ सभी श्रद्धालु आचार्य दीपक खंडूरी, बंशीधर भट्ट और साथ ही युवा कलाकार कमल जोशी के भजनों का आनंद भी लेंगे। कई पंडितो एवं सैकड़ों श्रद्धालु के साथ-साथ देवभूमि युवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
टोक्यो ओलंपिक : भरपूर रोमांच लेकिन महिला हॉकी में कास्य जीतने का सपना न हो सका पूरा
बैठक में भंडारा आयोजन कमेटी के सदस्य भावेश भंडारी, पंकज जीना, धीरज, विरेंद्र जलाल, मुकेश बोहरा, नरेंदर जीना, प्रकाश बोहरा,नीरज भंडारी, पप्पू जीना, दिनेश भंडारी,पंकज भंडारी, राजेंद्र जीना, अजय, विनोद, लक्ष्मण जीना एवं सचिन जलाल आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।