अल्मोड़ा —- रिधिमा ने जीता इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 2 के डांस मुकाबले में First रनरअप खिताब

अल्मोड़ा – प्रतिष्ठित टीवी शो इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 2 के डांस मुकाबले में First रनर अप खिताब अपने नाम किया है। इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले रिधिमा बिष्ट ने जूनियर ग्रुप में खिताब जीता है। रिधिमा ने इस डांस प्रतियोगिता के लिए जनवरी 2021 में ऑनलाइन ऑडिशन दिया था। इसके बाद उसका मेगा ऑडिशन के लिए चयन हुआ जिसका आयोजन उत्तराखंड के देहरादून में हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

बिग ऑडिशन क्लियर करने के बाद उसका चयन टीवी स्टूडियो राउंड के लिए हुआ जो कि उत्तराखंड के रुड़की में हुआ जिसका प्रसारण टीवी पर हो चुका है। ग्रैंड फिनाले मुकाबले में जूनियर वर्ग में आसाम, बरेली महाराष्ट्र और आगरा से 5 प्रतिभागियों ने अपने डांस के जलवे बिखेरे। इसमें अल्मोड़ा की रिधिमा फर्स्ट रनर अप रही।

गौरतलब है कि अल्मोड़ा की क्लासिक डांसर रिधिमा बिष्ट डांस की कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं। अल्मोड़ा के न्यू इंदिरा कॉलोनी निवासी रिधिमा को बचपन से ही डांस में लगाव रहा है। बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की थीम पर रिधिमा की मां और पिता का उनको जबरदस्त सपोर्ट मिला है। इनके पिता धर्मेंद्र बिष्ट एलआईसी में काम करते हैं जबकि माता ग्रहणी है। रिधिमा बिष्ट वर्तमान में नीमा आर्या से डांस की शिक्षा ले रही है। कोरियोग्राफर नीमा आर्या ने रिधिमा बिष्ट को इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले के लिए तैयारी कराई। जो कि अभी अल्मोड़ा में रह कर बच्चों को नित्य के लिए‌ प्ररित कर रही‌ है।‌ 11 साल की रिधिमा मिनर्वा रेज चिल्ड्रन अकादमी में पांचवीं की छात्रा है। इंडिया टैलेंट फाइट सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले का प्रसारण जल्द ही एमटीवी व एन टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *