हरियाणा में ब्लैक फंगस हुआ हमलावर, एक दिन में 18 मरीजों की मौत, 133 नए केस आए सामने

चंडीगढ़। हरियाणा में ब्लैक फंगस खतरनाक रूप से लोगों को नुकसान पहुंचने लगा है। इस बीच खबर यह है कि शुक्रवार को प्रदेश में ब्लैक फंगस के 133 नए केस मिले हैं। जबकि एक ही दिन में ब्लैक फंगस के 18 मरीजों की मौत हो गई है। कुल केसों की संख्या बढ़कर 756 पहुंच गई है, इनमें से 648 मरीजों का अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में इलाज चल रहा है। जबकि अब तक 58 मरीज ठीक हो चुके हैं। विभाग के अनुसार, गुरुवार को ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या 32 थी, जबकि कुल केस 623 थे। अब कुल मृतकों की संख्या 50 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, अब तक अंबाला में 7, भिवानी 9, फरीदाबाद 48, फतेहाबाद 12, गुरुग्राम 216, हिसार 179, झज्जर 13, कैथल-यमुनानगर-कुरुक्षेत्र 1-1, करनाल 27, नूंह 14, पंचकूला 5, पानीपत 34, रेवाड़ी 5, रोहतक 145, सिरसा में 39 ब्लैक फंगस के केस आ चुके हैं। इनमें से फरीदाबाद में 1, फतेहाबाद 4, गुरुग्राम 33, हिसार 5, करनाल, 2 रोहतक 1 और सिरसा में 12 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *