बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा ठाकुर पिता की सेवा निवृत्ति पर पहुंची नम्होल

सुमन डोगरा, बिलासपुर। बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री मनीषा ठाकुर हाल ही में अपने पिता की सेवा निवृत्ति पर मुंबई से अपने पैतृक गांव नम्होल पहुंची। मनीषा के पिता आईपीएच विभाग में कार्यरत थे और अब सेवा निवृत्त हो चुके हैं।

इस मौके पर मनीषा ने अपने गांव के लोगों के साथ समय बिताया और अपने पिता को सम्मानित किया। मनीषा ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने हाल ही में अनुज जलोटा का भजन ‘मितल दीप जलावा’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसके साथ ही अन्य फिल्मों और गानों में भी अभिनय किया है। उन्होंने आगे बताया कि वह जल्द ही और भी फिल्मों और गानों में अभिनय करने वाली हैं।

मनीषा ठाकुर ने बताया उन्होनें अर्जुन कपूर की इंडियन रेस लीग की वीडियो मैं भी काम किया है। छोटी उम्र में ही मनीषा ठाकुर ने अपने अभिनय के जरिए नम्होल इलाके का नाम रोशन किया है। उनके गांव आने पर स्थानीय लोग भी गर्व महसूस कर रहे हैं और मनीषा की उपलब्धियों की सराहना कर रहे हैं। मनीषा ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि वह अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में भी अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित करेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *